PUBG Game: दुनिया में PUBG सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है. इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है. मस्ती, टाइम पास और रोमांच के लिए खेले जाने वाले इस गेम में खिलाड़ी पैसा भी खूब खर्च कर रहे हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो दुनियाभर में इस गेम पर अभी तक लोग करीब 7 बिलियन डॉलर (52000 करोड़ रुपये) खर्च कर चुके हैं. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में और क्या है खास.


क्या कहती है रिपोर्ट


Sensor Tower की ओर से प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के आधार पर इस गेमिंग ऐप का वर्ल्ड वाइड डेटा जारी किया गया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि PUBG Game ने सिर्फ Q3 2021 में ही 771 मिलियन डॉलर यानी करीब 5219 करोड़ रुपये की कमाई की है. कमाई का यह डेटा प्लेयर्स से प्राप्त की गई इनकम का है. अगर रोजाना के हिसाब से इस कमाई के आंकड़े पर नजर डालें तो यह रोजाना औसतन 8.1 मिलियन डॉलर है.


सबसे ज्यादा ऐप स्टोर से इनकम


रिपोर्ट के मुताबिक इस कमाई के आंकड़े में थर्ड पार्टी एंड्रॉयड ऐप्स को नहीं रखा गया है. इसमें सिर्फ ऐप स्टोर और प्ले स्टोर का ही डेटा लिया गया है. कुल कमाई में प्लेटफॉर्म के लिहाज से सबसे ज्यादा हिस्सा ऐप स्टोर का है. चीन से बाहर ऐप स्टोर के जरिए कंपनी ने 56.6 प्रतिशत की कमाई की है. वहीं गूगल प्ले स्टोर से यह हिस्सेदारी 43.4 प्रतिशत रही है.


किस देश में कितनी कमाई


PUBG ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई चीन से की है. इस रिपोर्ट के अनुसार चीन से इस गेम ने करीब 4 बिलियन डॉलर की कमाई की है. यानी कुल कमाई का यह 57 प्रतिशत हिस्सा है. इसके बाद सबसे ज्यादा कमाई अमेरिका में हुई है. यहां कंपनी को कुल कमाई का 11.8 पर्सेंट का हिस्सा मिला है. 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ जापान तीसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें


Amazon Deal: ये है 1 लाख रिव्यूज के साथ Samsung का 5 स्टार रेटिंग फोन, ऑफर में सिर्फ इतनी कीमत में खरीदें


Amazon Offer: छोटी- बड़ी हर पार्टी के लिये ये बढ़िया Bluetooth Speaker सेल में खरीदने का मौका मिस ना करें