Oppo Reno 10 Series Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने Reno 10 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Oppo reno 10, 10 Pro और 10 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इन स्मार्टफोन को आप ओप्पो के आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. रेनो 10 सीरीज में आपको 5000 एमएएच की बैटरी,64MP का पोट्रेट कैमरा और 100 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा.


कीमत 


कीमत की बात करें तो Oppo reno 10 की कीमत अभी कंपनी ने शेयर नहीं की है. इस मॉडल का प्राइस कंपनी फ्लिपकार्ट पर 20 जुलाई को रिवील करेगी. 
Oppo reno 10 Pro की कीमत 39,999 रुपये है जबकि Oppo reno 10 Pro Plus की कीमत 54,999 रुपये है. इन दोनों स्मार्टफोन को आप 13 जुलाई से खरीद पाएंगे. अगर आप ओप्पो के इन स्मार्टफोन को HDFC, SBI, आईसीआईसीआई आदि बैंको के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा.


इन तीन स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ने Enco Air3 Pro बड्स भी लॉन्च किए हैं. इन्हें आप 11 जुलाई से खरीद पाएंगे. बड्स को कंपनी ने ग्रीन और वाइट कलर में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है. ये इयरबड्स ANC के साथ आते हैं साथ ही इजी तो कैरी भी हैं.


स्पेसिफिकेशन


Oppo Reno 10 में कंपनी 6.74 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ देती है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, एंड्रॉइड 13, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर,64MPका प्राइमरी +32MP का पोट्रेट + 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसी तरह Oppo Reno 10 Pro में 6.74 इंच की FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla glass 5 का सपोर्ट दिया गया है. फोन में Snapdragon 778G, एंड्रॉइड 13, 4600 एमएएच की बैटरी 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, 50MP IMX890 OIS+32MP टेलीफ़ोटो IMX709 2X Zoom और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा. फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा.


Oppo Reno 10 Pro Plus में 6.74 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर,4700 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, एंड्रॉइड 13, 50MP IMX890 OIS+ 64MP 3X ऑप्टिकल ज़ूम+ 8MP IMX355 अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. फ्रंट में डेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.


ओप्पो के बाद कल नथिंग ग्लोबली Nothing Phone 2 को लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन को फ़िलहाल आप 2,000 रुपये देकर प्री-बुक कर सकते हैं. नथिंग फोन 2 की कीमत 40 से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है.  


यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Flip 5: लॉन्च से पहले जानिए सैमसंग के अपकमिंग फ्लिप फोन की हर डिटेल, मोटोरोला से होगा बेहतर?