OnePlus Ace Racing Edition Launch: वनप्लस ऐस रेसिंड एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. फोन में 5000mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर 12 जीबी रैम और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा फोन में कई अन्य खूबियां दी गई हैं, जो इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाती हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन में क्या खास दिया गया है.


कीमत 
OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1999 (लगभग 23,000 रुपये) है. जबकि 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2199 (लगभग 25,300 रुपये) है. वही 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत  CNY 2,499 (लगभग 28,800 रुपये) है. हालांकि लॉन्च ऑफर में फोन की बिक्री CNY 200 (लगभग 2,300 रुपये) में होगी. यह एक लिमिड पीरियड डिस्काउंट ऑफर होगा, जो कि 31 मई से शुरू हो रहा है. फोन दो कलर वेरिएंट में आता है. यह कलर वेरिएंट हैं- लाइटस्पीड ब्लू और एथलेटिक्स ग्रे। 



स्पेसिफिकेशन्स 
OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है. फोन के रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. मेन कैमरे के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड  कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच बैटरी दी गई है. जिसे 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. 


ये भी पढ़ें: CRISIL Report: देश में बढ़ने लगी है महंगे वाहनों की मांग, आखिर क्यों है छोटी और सस्ती कारों की बिक्री घटने की आशंका?


ये भी पढ़ें: Car Safety: नई कार खरीदने जा रहे हैं तो चेक कर लें ये 5 जरूरी फीचर्स, जानिए क्या होता है काम