Car Safety Features: जब हम कार खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो हमें कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. हम कार खरीदने में अपने लाखों रुपये लगा देते हैं. इसलिए हमें कार में सेफ्टी की जानकारी भी करनी चाहिए. कार में कौन से सेफ्टी फीचर्स जरूरी हैं इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं. 


डुअल फ्रंट एयरबैग्स: एयरबैग्स कार में बहुत जरूरी होते हैं. एक्सीडेंट के समय एयरबैग कार के ड्राइवर और को-डाइवर के चोट लगने से बचाते हैं. 


सीट बेल्ट प्री-टेंशनर: सीट बेल्ट लगाने के बाद पैसेंजर अपनी जगह पर बना रहे इसके लिए सीट बेल्ट प्री-टेंशनर जरूरी होता है. जब अचानक ब्रेक लगाए जाते हैं तो पैसेंजर की पोजीशन न बदले इसके लिए यह जरूरी होता है.


स्पीड सेंसिंग डोर लॉक: कई बार हम कार में बैठने के बाद गेट लॉक करना भूल जाते हैं. तो स्पीड सेंसिंग डोर लॉक का काम होता है कि कार जब एक निश्चित स्पीड पर पहुंच जाए तो डोर अपने आप लॉक हो जाते हैं.


रिवर्स पार्किंग सेंसर: जब हमें कार को बहुत कम जगह में पार्क करना होता है तो रिवर्स पार्किंग सेंसर बहुत काम आता है. गाड़ी को पार्क करते वक्त अगर कार के पीछे कुछ होता है तो यह ड्राइवर को अलर्ट कर देता है.


एबीएस-ईबीडी: यह किसी भी कार के लिए ब्रेकिंग से जुड़ा जरूरी फीचर होता है. यह भारत में बेची जा रहीं ज्यादातर कारों में नहीं है. एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS, कार के अचानक ब्रेक लगाने पर कार के व्हील्स को लॉक होने से रोकता है जिससे कि कार कंट्रोल में रहे.


यह भी पढ़ें: Budget SUV: 5 लाख रुपये के बजट में खरीदनी है SUV तो ये रहे आपके पास ऑप्शन


यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio: आने वाली नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की डिटेल्स आईं सामने, जानिए क्या क्या मिल सकते हैं फीचर्स


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI