New SmartPhone Launch : अगर आप अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपको कुछ दिन का इंतजार करना चाहिए. दरअसल नवंबर के अंत में कई कंपनियां अपने नए मॉडल को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इन नए स्मार्टफोन में आपको दमदार बैटरी, शानदार कैमरा और अच्छे प्रोसेसर जैसे कमाल के फीचर मिलेंगे. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही फोन के बारे में जो इस महीने के अंत तक बाजार में उतर जाएंगे.


1. Oppo A95 : यह फोन नवंबर क  आखिरी हफ्ते में बाजार में उतर सकता है. इस फोन में आपको पंच-होल डिजाइन का रियर कैमरा मिलेगा. यह कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा. इसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट होगा. इसकी बैटरी 5000mAh की होगी और इसमें आपको 33W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी.   


2. iQOO 8 Series  :  कंपनी भारत में इस फोन के दो वैरिएंट iQOO 8 और iQOO 8 Legend को इस महीने लॉन्च कर सकती है. ये दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर चलता है. इसमें आपको 12जीबी का रैम और 256 जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलती है. इसमें और भी बहुत कुछ खास फीचर आपको मिले सकते हैं. यह कंपनी धीरे-धीरे बाजार में अपनी पहचान बना रही है.


3. OnePlus 9RT :  अपनी क्वॉलिटी और फीचर्स के लिए अलग पहचान रखने वाले वनप्लस का नया फोन भी आपको इस महीने के अंत तक दिख सकता है. कंपनी अपना OnePlus 9RT अगले कुछ दिनों में लॉन्च कर सकती है. यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी मेमोरी के साथ बाजार में उतरेगा. इसकी स्क्रीन 6.62 इंच की होगी जो FHD+AMOLED डिस्प्ले से लैस होगी. यह फोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर चलेगा. इस पोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलेगा. कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. यह फोन 4500mAh की बैटरी के साथ 65W के डैश चार्ज जैसे फीचर्स से लैस होगा. यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है. वहां इसकी कीमत करीब 38,400 रुपये है.


4. RedmiNote 11T 5G : अगर आप सेडमी के फोन के दीवाने हैं तो आपको नवंबर के अंत तक नए फोन के लिए जरूर रुकना चाहिए. दरअसल रेडमी अपने इस फोन को 30 नवंबर को लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 11T 5G मीडियाटेक के डाइमेंशन 810 प्रोसेसर से चलेगा. इस फोन में आपको फोन 6GB+64 GB और 8 GB+128 GB मेमोरी मिलेगी. फोन के स्क्रीन की बात करें तो यह 6.6 इंच Full HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा. स्क्रीन की खासियत इसका 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन है. इसकी बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की होगी. कैमरे के लिहाज से भी यह फोन अच्छा होने वाला है. फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.


ये भी पढ़ें


iPhone Update : Apple ने iPhone 12 और iPhone 13 के लिए जारी किया नया अपडेट, दूर होगी कॉल ड्रॉप की समस्या


Research on Password : पासवर्ड के लिए ये शब्द भारत में होता है सबसे ज्यादा यूज, 12345 का भी काफी चलन