iPhone 13: अमेजन प्राइम डे सेल से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एप्पल के  iPhone 13 पर ग्राहकों को गजब का डिस्काउंट दिया जा रहा है.अमेज़न पर चलने वाली प्राइम डे सेल में आपको कई ब्रांड के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जाएगा. इसमें एप्पल के  iPhone 14 और दूसरे मॉडल शामिल हैं. हालांकि अमेजन प्राइम डे सेल से पहले फ्लिपकार्ट अच्छा ऑफर iPhone 13 पर दे रहा है.  iPhone 13 को लॉन्च हुए 2 साल हो गए हैं लेकिन अभी भी ये स्मार्टफोन जबरदस्त मार्केट में बिक रहा है और फ्लिपकार्ट पर बेस्ट सेलिंग iphone मॉडल है.


इन ऑफर्स का लें लाभ


iPhone 13 को एप्पल ने 2021 में  iPhone 13 pro और Mini के साथ लॉन्च किया था. स्मार्टफोन को तब 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. फिलहाल आप  iPhone 13 को सिर्फ 20,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं और 58,901 रुपये की बचत कर सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट पर iPhone 13, 60,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है. इसके बाद फोन की कीमत 58,999 रुपये हो जाती है. इसके अतिरिक्त आप 38,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. यदि आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में है तो आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर फोन को महज 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


ध्यान दें, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन पर निर्भर करती है.


स्पेक्स


iPhone 13 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले  और A15 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा नाईट मोड के साथ मिलता है.


आज शाम 8:30 बजे लॉन्च होगा ये फोन 


आज शाम 8:30 बजे मच अवेटेड नथिंग फोन 2 लॉन्च होगा. स्मार्टफोन को आप शाम 9 बजे के बार आर्डर कर पाएंगे. अगर आपने स्मार्टफोन को प्री-आर्डर किया है तो आप 20 जुलाई तक फोन की पूरी पेमेंट कर अलग-अलग ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. लीक्स की माने तो नथिंग फोन 2 की कीमत 40 से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: लोन ऑफर वाले 42 ऐप की गूगल प्ले स्टोर से छु्ट्टी, एप्पल ने भी 6 को किया रिमूव, लोग हो रहे थे परेशान