Apple Alert : अगर आप ऐप्पल (Apple) के प्रोडक्ट आईफोन (iPhone), मैकबुक (Macbook), वॉच (Watch )और ऐप्पल टीवी का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) के माध्यम से गंभीर एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत इन प्रोडक्ट को यूज करने वालों को इसके लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट करने की सलाह दी गई है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस वजह से यह एडवाइजरी जारी की गई है.


क्या है समस्या


दरअसल ऐप्पल के कई प्रोडक्ट में कुछ कमियां मिली हैं. इन कमियों की वजह से हैकर्स अभी मैलवेयर व अन्य वायरस की मदद से आसानी से आईफोन समेत दूसरे प्रोडक्ट में सेंध लगा सकते हैं और आपके डेटा का मिसयूज कर सकते हैं. सबसे अहम बात ये है कि अभी ऐप्पल के सेफ्टी फीचर्स इस समस्या के आगे काम नहीं कर पा रहे हैं. इसी को देखते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है.


ये भी पढ़ें : Big Battery Smartphone: 7000 mAH की बैटरी के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, 128GB तक की इंटरनल मैमोरी जैसे फीचर


इस वजह से आई है दिक्कत


एक्सपर्ट के मुताबिक ऐप्पल के प्रोडक्ट में इस तरह की दिक्कत आने की कई वजहें हैं. इनमें मुख्य रूप से मेमोरी को गलत तरीके से हैंडल करना, इनपुट वैलिडेशन, जांच, फाइल मेटाडेटा की हैंडलिंग, स्टेट हैंडलिंग, बाउंड चेकिंग, सैंडबॉक्स रेस्ट्रिक्शन, एक्सेस रेस्ट्रिक्शन आदि शामिल हैं.


ये भी पढ़ें : Gmail New Feature: जीमले पर गलती से भेजे गए मेल को कैसे करें वापस, जानिए तरीका और टाइम


क्या है नए अपडेट


पैनिक की इस स्थित में यूजर्स को कोई दिक्कत न हो इसके लिए ऐप्पल ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के बारे में बताया है. कंपनी के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर इस प्रकार हैं. iOS 15.2, iPadOS 15.2, macOS 12.1, tvOS 15.2 और watchOS 8.3 हैं. सीईआरटी-इन ने अपनी एडवाइजरी में जल्द ही अपने संबंधित प्रोडक्ट को इन सॉफ्टवेयर से अपडेट करने की सलाह दी है.