Data Recover from iCloud: कभी-कभी गलती से तो कभी कभी-कभी कोई गुस्से में भी कुछ ऐसे फोटो या वीडियो डिलीट हो जाते हैं, जिनके लिए बाद में पछतावा होता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. मोबाइल बनाने वाली वाली कंपनियां अब स्मार्टफ़ोन में इन्हें रिकवर करने का विकल्प देतीं हैं. आइये आपको इसका तरीका बताते हैं.


गूगल फोटोज


अमूमन सभी लोग अपने मोबाइल में गूगल ऐप्स का प्रयोग करते हैं. अगर आपने मोबाइल में गूगल बैकअप ऑन कर रखा है, तो आपको मोबाइल में आने वाली हर फोटो और वीडियो सिंक्रोनाइज होकर गूगल पर सेव होती रहती है. गूगल इसके लिए हर यूजर को 15GB स्टोरेज देता है. लेकिन आपका डेटा ज्यादा है, जिसके लिए आपको अधिक स्टोरेज स्पेस की जरुरत है. तो आप इसे Google One में अपग्रेड कर सकते हैं. इसमें आपको अलग-अलग प्लान के मुताबिक आप 100GB तक का स्टोरेज ले सकते हैं.


आईफोन पर आईक्लाउड


अगर आपके पास एपल का मोबाइल फोन है, तो आप इसमें डाटा सेविंग के लिए एपल की तरफ से दिया जाने वाला iCloud का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको आईक्लाउड पर साइन इन करना होता है. इसके बाद आपको 5GB तक स्टोरेज बिना किसी चार्ज के मिल जाता है. अगर आपका डेटा ज्यादा है, तो आप इसे अपग्रेड कर सकते हैं. लेकिन ये चार्जेबल होता है. इसके अलग-अलग स्टोरेज प्लान पर आपको भुगतान करना होता है. 50GB स्टोरेज के लिए 75 रुपये, 200GB के लिए 219 रुपये और 2TB स्टोरेज के लिए 749 रुपये देने होते हैं.


tresh और Bin को करें चेक


अब आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन में मोबाइल निर्माता कंपनियां ट्रेश या बिन का फीचर भी देती हैं. मोबाइल गैलरी से डिलीट होने के बाद भी वाले फोटो और वीडियोज मोबाइल के ट्रैश या बिन फीचर में  मिल जाते हैं. वहां से ये सेट किये गए समय के अनुसार अपने आप डिलीट हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें - Prepaid Plans: वोडाफोन का नया प्रीपेड प्लान 2 GB से ज्यादा डेली डेटा के साथ लॉन्च, जियो का ये प्लान भी नहीं है कम