Vodafone idea Prepaid Plan: वोडाफोन आईडिया (VI) इस समय अपने यूजर्स की संख्या में भारी गिरावट का सामना कर रहा है. जिसका प्रमुख कारण एयरटेल और जियो की 5G सेवा का चालू होना भी है. अपने ग्राहकों को वापस लाने के लिए वोडा आईडिया अपने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव कर, अतिरिक्त बेनिफिट दे रहा है. वोडा आईडिया ने हाल ही में कुछ नए पोस्टपेड प्लान्स को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने नया अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान 2,999 की कीमत में लॉन्च कर दिया है.


वोडा आईडिया एनुअल प्लान


वोडा आईडिया का नया प्लान 365 दिन की वेलिडिटी के साथ पेश किया गया है. जिसमें अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कलिंग के साथ यूजर को एक साल के लिए 865GB इंटरनेट डेटा दिया जायेगा. इसके अलावा उपभोक्ता को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं. अगर कोई यूजर अपना 850 GB डेटा खर्च कर लेता है, तो उसके बाद उससे प्रति MB 50 पैसे चार्ज लिया जायेगा. इसी तरह अगर कोई यूजर 100 एसएमएस का उपयोग कर लेता है, तो उससे लोकल एसएमएस करने पर 1 रुपया और इंटरनेशनल मैसेज करने पर 1.5 रुपये प्रति एसएमएस के लिए चार्ज किया जायेगा. वहीं यूजर्स को रात में 12am-6am तक अनलिमिटेड डाटा की सुविधा भी मिलती है.


उपभोक्ता चाहे तो अलग-अलग लिमिट के प्लान भी ले सकता है. मंथली प्लान लेने पर 230 रुपये में 28 दिन के लिए, जिसमें 2.33 GB डेटा प्रतिदिन के लिए मिलता है. लेकिन जबसे कंपनी ने बल्क डेटा प्लान ऑफर किया है. तबसे हीरो प्लान के तहत दिए जाने वाले बेनिफिट को हटा दिया है. जिसके तहत यूजर्स का डेटा हर हफ्ते रोलओवर हो जाता था. साथ ही हर महीने 2 GB तक का का डेटा बेनिफिट्स भी मिल जाता था.


जियो एनुअल प्लान


वहीं, अगर आप जियो का एनुअल प्लान लेते हैं, तो आपको 2,999 के प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग, प्रतिदिन 2.5 GB डेटा, यानि एक साल के लिए 912.5 GB डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिया जाता है.


यह भी पढ़ें:- ट्रैवल करना होगा आसान, Digi Yatra ऐप को लॉन्च कर सरकार ने ये दिक्कतें दूर कर दी