Crypto Scam Alert: दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. पिछले कुछ सालों में भारत में भी इसमें निवेश (Invest) करने वालों की संख्या बढ़ी है. इन सबके बीच क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) लोगों के अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी उड़ाने के लिए नया स्कैम चला रहे हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म Check Point Research ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए लोगों को खतरे से आगाह भी किया है. यहां जानिए क्या है वो खतरा और कैसे इससे बच सकते हैं.


चेक पॉइंट रिसर्च (Check Point Research) के मुताबिक, लोगों के क्रिप्टो वॉलेट (Crypto Wallet) में सेंध लगाकर उनकी करेंसी (Currency) उड़ाने वाला नया बोटनेट वेरिएंट Twizt है. इस वेरिएंट ने करीब आधे मिलियन डॉलर की वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी उड़ाई है. इस काम को अंजाम देने के लिए क्रिप्टो क्लिपिंग (Crypto Clipping) का सहारा लिया गया.


ये भी पढ़ें : Smart Phone Tips: फोन पर अनचाहे विज्ञापन से हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीका, बिना थर्ड पार्टी एप मिनटों में Ads होंगे ब्लॉक


इन देशों में ज्यादा टारगेट


रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिप्टोकेरंसी की ठगी के इस तरीका का इस्तेमाल सबसे ज्यादा भारत (India), इथोपिया (Ithopia) और नाइजीरिया (Nigeria) में हो रहा है. कंपनी ने बताया है कि यह नया वेरिएंट Phorpiex botnet का ही हिस्सा है. इसके जरिए ठग ऑटोमैटिकली इंटेंडेड वॉलेट एड्रेस को अपने वॉलेट एड्रेस से बदल देते हैं.


ये भी पढ़ें : WhatsApp Updates: साल 2021 में कितना बदल गया है व्हाट्सऐप, मिले ये नए फीचर और अपडेट


करीब 55000 डॉलर तक की रकम उड़ा चुके हैं


चेक पॉइंट रिसर्च के अनुसार, अब तक इस तरह की ठगी के 969 ट्रांजेक्शन सामने आए हैं. 12 महीने में 3.64 बिटकॉइन (Bitcoin), 55.87 एथर (Ether), ईआरसी20 (ERC20) जैसे क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को यूजर्स के वॉलेट से उड़ाया है. इनकी कुल वैल्यू करीब 55,000 डॉलर है.


इन बातों का रखें ध्यान



  • अगर आपने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रखा है तो अपने वॉलेट को सिक्योर रखने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिव रखें.

  • जिस कंपनी में आपका खाता है, उसमें अपना लेटेस्ट मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट रखें

  • मेल और फोन पर आने वाले हर मैसेज पर ध्यान दें. इससे समय रहते आप क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े ट्रांजेक्शन के बारे में जान सकेंगे.

  • किसी भी तरह के गलत लेन-देन पर फौरन उस कंपनी में फोन करके अपना अकाउंट ब्लॉक कराएं.