IQOO 10 Pro In India: पिछले कुछ सालों से स्मार्टफोन चार्जिंग (Smartphone Charging) और बैटरी में काफी सुधार देखा गया है. इसके साथ ही चार्जिंग (Charging) तकनीक भी इंप्रूव हुई है. पहले जहां फोन 3 से 4 घंटे में चार्ज हो पाता है था वहीं और मिनटों में चार्ज होने वाले स्मार्टफोन की एक लंबी लिस्ट है. मोबाइल कंपनियां अब अपने स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) की सुविधा दे रही हैं. ऐसा ही एक स्मार्टफोन ब्रांड iQOO मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है जो चार्ज होने में सिर्फ 12 मिनट का समय लगाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने आईक्यू 10 प्रो (iQOO 10 Pro) फोन को अगले महीने लॉन्च करेगी. इससे पहले Xiaomi ने 11i हाइपरचार्ज फोन पेश किया था, जो 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईक्यू 10 प्रो (iQOO 10 Pro) की 200W फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) से मोबाइल फोन का चार्जिंग टाइम और कम हो जाएगा और इसकी बैटरी को 0 से 100% तक चार्ज करने में महज 12 मिनट का समय लगेगा. फोन में फास्ट चार्जिंग के अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेनरेशन 1 फ्लैगशिप प्रोसेसर भी मिलने का अनुमान है.


हाई-ब्रश फ्लेक्सिबल स्क्रीन:


फोन में Cortex-X2 Super Core की मैक्सिमम फ्रीक्वेंसी को बढ़ाकर 3.2GHz किया जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे फोन के टेंपरेचर को मेंटेन करने के लिए डिजाइन किया जा रहा है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 से बेहतर होने की उम्मीद है. ऐसी रिपोर्टें हैं कि iQOO 10 सीरीज 2K + 120Hz LTPO हाई-ब्रश फ्लेसिबल स्क्रीन सपोर्टेड होगी. डिवाइस स्क्रीन के निचले हिस्से में एक बड़े एरिया के अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट के साथ आने का अनुमान है.


स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी:


अगर इसके कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50 MP का आउटसोल मेन कैमरा मिल सकता है. इसके साथ ही अनुमान है कि iQOO 10 Series V1 ISP चिप के साथ आएगा. यह नाइट सीन में बेहतरीन इमेजिंग इफेक्ट देगा ऐसी उम्मीद की जा रही है. यह ब्लैक लाइट नाइट विजन इफेक्ट भी दे सकता है और आप फोटो प्रीव्यू इंटरफेस में रीयल-टाइम में फिल्म की चमक का इफेक्ट भी देख सकते हैं.