Neckband Fan Hands Free: गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. घर से बाहर निकलते ही हम पसीने से तर हो जाते हैं. ऐसे में एक ठंडी हवा का झोंका (Cool Breeze) सुकून देने वाला होता है. कैसा होगा अगर आपको लगातार ठंडी हवा मिलती रहे? जी हां 500 रुपए में मिलेगी भीषण गर्मी (Scorching Heat) से निजात! कड़ी धूप में भी आपको पसीने से बचाने आ गया है पोर्टेबल नेकबैंड फैन (Portable Neckband Fan). अगर आप गर्मियों में चिपचिपाहट और धूप से बचना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे फैन के बारे में जो आपके गले में हर टाइम लटका रहेगा. आप इसे महज 500 रुपये में खरीद सकते हैं और गर्मियों को भगा सकते हैं.


पिछले कुछ महीनों से गर्मी बढ़ती ही जा रही है और कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में घर से निकलना बहुत मुश्किल हो रहा है, लेकिन एक ऐसा डिवाइज है जो सिर्फ 500 रुपये आपको ठंडी हवा दे सकता है. इस डिवाइस के इस्तेमाल से आपको गर्मी और तेज धूप में भी पसीना नहीं आएगा. यहां इस अनोखे डिवाइस के बारे में बताया गया है.


नेकबैंड फैन दिलाएगा भीषण गर्मी से निजात:


नेकबैंड फैन आपको मिनटों में गर्मी से राहत दिला सकता है. Bediwell Neckband Fan को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से 502 रुपये में खरीद सकते हैं. जिस तरह नेकबैंड का इस्तेमाल गाने सुनने के लिए किया जाता है, उसी तरह आप इसे अपने गले में लटका सकते हैं और फिर ताजी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. आपको बता दें कि इस फैन की कीमत असल में 999 रुपये है लेकिन इसे फ्लिपकार्ट पर 49 फीसदी के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है.


कहीं भी ले सकते हैं ठंडी हवा:


ये फैन बहुत हल्का होने के साथ-साथ काफी पावरफुल भी होता है, जिसकी वजह से यह आपके चेहरे पर हवा का एक तेज झोंका फेंकता है जिससे आपको गर्मी का अहसास नहीं होता है. यह पंखा एक बार चालू हो जाने पर आप इसे घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको दमदार बैटरी भी मिलती है जो इसकी मोटर को चलाने में काफी काम आती है.


कंफर्टेबल और पोर्टेबल भी:


इस नेक फैन के बाकी फीचर्स की बात करें तो आप इसे 360 डिग्री तक घुमा सकते हैं और इसमें कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि इसकी बॉडी काफी फ्लेक्सिबल है. इसकी बैटरी को यूएसबी चार्जर की मदद से आसानी से चार्ज किया जा सकता है, साथ ही यह ज्यादा आवाज भी नहीं करती है जिससे गले में कोई शोर नहीं होता है.