Asus ROG Phone 6 Launch in July: ताइवान की कंपनी ASUS अपने नए स्मार्टफोन Asus ROG Phone 6 को अगले महीने 5 जुलाई को लांच करने जा रही है. Asus ROG Phone 6 एक गेमिंग स्मार्टफोन (Gaming Smartphone) है. यही वजह है कि मोबाइल गेम के दीवानों को इस फोन का बेसब्री से इंतज़ार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये इस फोन के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं. इसके अतिरिक्त कुछ फीचर्स को कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया है. इसलिए यहां हम आपको वो सभी फीचर्स बता रहे हैं, जो हम आधिकारिक और गैर आधिकारिक रूप से पता चले हैं.


Asus ROG Phone 6 के फीचर्स



  • आसुस ने बताया है कि Asus ROG Phone 6 फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगा होगा.

  • Asus ने बताया है कि Asus ROG Phone 6 फोन में 165 HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा.

  • Asus ROG Phone 6 फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है.

  • इसके अलावा कहा जा रहा है कि Asus ROG Phone 6 फोन में पंच होल फ्रंट कैमरा हो सकता है.

  • Asus ROG Phone 6 फोन में राइट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स बटन मिल सकते हैं.

  • Asus ROG Phone 6 स्मार्टफोन में 16 GB की रैम लगी हो सकती है.

  • आसुस के Asus ROG Phone 6 फोन में 6.78 इंच की स्क्रीन से AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है.

  • Asus ROG Phone 6 फोन में 6,000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है, जो 65 W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.

  • Asus ROG Phone 6 फोन Androird 12 के साथ लांच हो सकता है.


अन्य जानकारी


पिछली बार इस फोन के 3 वेरिएंट लॉन्च हुए थे, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आसुस अपनी ROG फोन 6 सीरीज के भी शायद 3 मॉडल ही लॉन्च करने वाला है. अब क्या सच है और क्या अफवाह इसके बारे में तो 5 जुलाई को ही पता चलेगा. अगर आप आसुस के लॉन्च इवेंट (Asus launch event) को देखना चाहते हैं, तो आसुस के आधिकारिक youtube चैनल पर ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं. इसके अतिरिक्त कम्पनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि Asus Rog Phone 6 भारत में कब लांच होगा


New Star Rating for AC : जनता पर पड़ने वाली है महंगाई की मार, 1 जुलाई से लागू होगी नई एसी स्टार रेटिंग