5G Smartphones: लगातार देश और दुनिया में तकनीक एडवांस होती जा रही है. अब लोग 5G स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं. अगर आप इन दिनों 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट 20 हजार रुपये तक है,  तो आपको बाजार में उपलब्ध कुछ बेहतरीन विकल्पों के बारे में जान लेना चाहिए. बेहतर जानकारी के साथ आप स्मार्टफोन चुनेंगे, तो कम पैसों में बेहतर प्रोडक्ट हासिल कर सकते हैं. 


Realme 8 5G
रियलमी 8 स्मार्टफोन इस वक्त देश के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की लिस्ट में टॉप पर आता है. बजट कैटेगरी का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में काफी धूम मचा रहा है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज है. कैमरे के मामले में भी यह काफी बढ़िया है. इसके रियर में 48MP + 2MP + 2MP का कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP का कैमरा है. इसमें 5000 mAh की बैटरी मिल रही है. रियलमी 8 स्मार्टफोन की कीमत करीब 14 हजार रुपये है.


Moto G 5G
मोटोरोला का यह 5G स्मार्टफोन भी सस्ते और बेहतरीन 5G स्मार्टफोन में शुमार है. Moto G 5G स्मार्टफोन में 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज है. खास बात यह है कि आप इसके स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा सकते हैं. 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 48MP + 8MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5000 mAh की Li-Polymer बैटरी है. मोटो के इस फोन की कीमत करीब 20 हजार रुपये है. 


OPPO A74 5G
ओप्पो कंपनी भी जबरदस्त स्मार्टफोन के जरिए भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है. ओप्पो A74 5G के इस फोन में 6.49 की डिस्प्ले, 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज मिल रहा है. इसमें 48MP + 48MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा है. इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी है. ओप्पो इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 18 हजार रुपये है. 


Vivo iQoo Z3
भारत में वीवो के स्मार्टफोन भी काफी पसंद किए जाते हैं. वीवो iQoo Z3 स्मार्टफोन बजट कैटेगरी में काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर, 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज है. 6.58 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ इसमें 64+8+2 MP का रियर कैमरा सेटअप और 16 MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में 4400 mAh की बैटरी है. वीवो iQoo Z3 स्मार्टफोन की कीमत करीब 20 हजार रुपये है. 


यह भी पढ़ेंः WhatsApp New Feature: अब प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके देख सकेंगे यूजर्स का Status, जल्द आ रहा ये फीचर