iPhone 14 Pro Camera Shaking Issue: Apple ने स्वीकार किया है कि iPhone 14 प्रो कैमरा में शेकिंग का इश्यू आ रहा है. ये इश्यू स्नैपचैट और टिकटॉक जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स यूजर्स को परेशान कर सकता है. एप्पल ने इस समस्या को अगले कुछ दिन में सुधारने की बात कही है. Apple का कहना है कि हम इस समस्या के समाधान के लिए iPhone 14 Pro में सॉफ़्टवेयर अपडेट ला रहे हैं. बता दें कि आईफोन 14 प्रो पर यूजर्स को स्नैपचैट और टिकटॉक जैसे कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स इस्तेमाल करते समय कैमरा शेकिंग का सामना करना पड़ा रहा है.


एप्पल के प्रवक्ता ने एक ईमेल जारी करके बताया कि, हमें इस इश्यू की जानकारी हो गई है. इशको अगले सप्ताह एक फिक्स कर दिया जाएगा. जबकि स्नैपचैट ने भी इस समस्या को हल करने के लिए काम करने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन हार्डवेयर के ठीक से काम नहीं करने की वजह ये समस्या आ रही है. ब्लूमबर्ग ने सोमवार को सुझाव दिया कि कैमरा शेक की समस्या डिवाइस के ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन हार्डवेयर की खराबी के कारण हो सकती है. नए iPhones दूसरी पीढ़ी के सेंसर के साथ आते हैं जो कैमरा लेंस को स्थिर करने के लिए उसे भौतिक रूप से हिलाते हैं.


16 सितंबर को iPhone 14 के लॉन्च के बाद से यह पहला अपडेट नहीं है जिसे Apple को जारी करना पड़ा है. Apple ने पिछले हफ्ते iOS 16.0.1 को आईफोन 14 प्रो मैक्स पर ज़ूम इन करते समय फोटो में आ रही दिक्कतों के लिए जारी किया था. IPhone 14 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को एप्पल ने 07 सितंबर को ही लॉन्च किया है. IPhone Apple का सबसे महत्वपूर्ण फोन है. 


iPhone 14 की कीमत


भारत में iPhone 14 Pro बेस 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है. यह 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत क्रमशः 1,39,900 रुपये, 1,59,900 रुपये और 1,79,900 रुपये है.  iPhone 14 प्रो मैक्स बेस 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है.


ये भी पढ़ें-
PUBG banned by Taliban: तालिबान ने पब्जी पर लगाया 'हिंसा को बढ़ावा' देने का आरोप, अफगानिस्तान में बैन 


Free OTT: फ्री में मिलेगा Netflix, Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, बस फॉलो करें ये आसान तरीका