OnePlus 10R 5G: कंपनी ने इसी साल अप्रैल में अपने वनप्लस 10आर 5जी (OnePlus 10R 5G) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. अब पांच महीने बाद ही यह खबर आ रही है कि कंपनी इसके Prime Blue Edition की लॉन्चिंग की तैयारियां कर रही है, जो कि 22 सितंबर 2022 को भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने अपने OnePlus 10R 5G के Endurance एडिशन को 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है.


वहीं इसका स्टैंडर्ड एडिशन 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. OnePlus 10R 5G में आपको Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल रही है. यूजर्स OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition को अमेजन इंडिया से आसानी से खरीद पाएंगे. आइए OnePlus 10R 5G के बारे में अन्य जानकारियां हासिल करते हैं.


OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशंस


इस नए एडिशन में फीचर्स को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. फोन में मीडियाटेक Dimensity 8100-Max प्रोससेर के साथ 3D पैसिव कूलिंग टेक्नोलॉजी है. फोन में 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है इसके अलावा OnePlus 10R 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी जा रही है.


OnePlus 10R 5G की कीमत


जैसा कि हमने बताया कि OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition को अमेजन इंडिया से आसानी से खरीद पाएंगे. इसके अलावा इसको वनप्लस की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा. बता दें कंपनी ने OnePlus 10R 5G को अप्रैल 2022 में 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि नए एडिशन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.


ये भी पढे़ं-


Best iPhone Deal: अमेजन पर पहली बार सेल में इतनी कम कीमत पर मिलेगा iPhone 12!


Phone Charge करते समय भूलकर भी न करें ये पांच गलतियां, हो जाएगा भारी नुकसान!