Meta Fined by EU: यूरोपियन यूनियन ने फेसबुक पर 10,765 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसकी वजह है लोगों के डेटा को US भेजना. दरअसल, मेटा इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स के डेटा को US ट्रांसफर कर रहा था. इसी के चलते EU ने मेटा पर ये फाइन लगाया है. फेसबुक पर लगा अब तक का ये सबसे बड़ा जुर्माना है. ये फाइन यूरोपियन यूनियन की गोपनीयता नियामकों ने लगाया है. EU के द्वारा लगाया गया जुर्माना पिछले साल अमेजन पर लगे 821.20 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है.


EU ने कहा कि मेटा को यूजर्स के डेटा ट्रांसफर को रोकने के लिए कहा गया था लेकिन इसमें भी कंपनी विफल रही. फाइन के साथ-साथ EU ने मेटा को यूजर्स के पर्सनल डेटा के US भेजने से निलंबित करने के लिए पांच महीने और डेटा ट्रांसफर को रोकने के लिए छह महीने का समय दिया है. EU के इस फैसले पर मेटा ने कहा कि वह आयरिश डीपीसी डेटा ट्रांसफर रूलिंग के खिलाफ अपील करेंगे जिसमें अनुचित और अनावश्यक जुर्माना भी शामिल है. साथ ही मेटा ने यह भी कहा कि वे अदालतों के माध्यम से आदेशों पर रोक लगाने की मांग करेंगे. कंपनी ने कहा कि ये फैसला एकतरफा है और अन्य कंपनियों के लिए भी ये चिंता की बात है.


बता दें, इस साल जनवरी में भी मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर EU संघ के डाटा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के चलते आयरलैंड के रेगुलेटर ने 5.5 मिलियन यूरो (लगभग 47.8 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया था. 


मेटा ने शुरू की पेड वेरिफिकेशन सर्विस


मेटा ने ट्विटर की देखा-देखी में पेड वेरिफिकेशन सर्विस की शुरुआत की है. इसके तहत यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. वेब पर लोगों को 1,099 रुपये और एंड्रॉइड और IOS पर 1,450 रुपये का भुगतान करना होगा.


यह भी पढ़ें: iQOO Z7s 5G को गुपचुप तरीके से किया गया लॉन्च, iQOO Z7 से कैसे अलग है यह स्मार्टफोन?