iQOO Z7s 5G Launched : iQOO का नया फोन भारतीय मार्केट में आ चुका है. अगर आप एक लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो लेटेस्ट लॉन्च iQOO Z7s आपकी पसंद बन सकता है. कंपनी ने iQOO Z7s को भारत में लॉन्च कर दिया है. आपने कुछ नोटिस किया? कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी और चुपचाप बस इसे लॉन्च कर दिया. यह iQOO Z7 5G का ही एक वर्जन है और iQOO Z7 5G जैसा ही है. iQOO Z7 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. दोनों डिवाइस के बीच एकमात्र बड़ा अंतर चिपसेट है.


iQOO Z7s की कीमत


लेटेस्ट iQOO Z7s को अमेजन पर 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. यह कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. दूसरी तरफ, फ्लिपकार्ट पर iQOO Z7 5G की कीमत अब बढ़ाकर 21,990 रुपये कर दी गई है. iQOO Z7s के साथ कुछ लॉन्च ऑफर भी हैं. ई-कॉमर्स दिग्गज ICICI और HDFC बैंक कार्ड पर 1,500 रुपये की छूट दे रहा है. 


iQOO Z7s के फीचर्स


यह iQOO Z7 जैसा ही फोन है. दोनों फोन में अंतर सिर्फ चिप का है. iQOO Z7s में बस नई चिप दी गई है, जो स्नैपड्रैगन 695 है. अब हम खुद, इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि कंपनी ने सिर्फ एक अलग चिपसेट के साथ नया फोन क्यों लॉन्च किया है?


नए iQOO Z7s में 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+, 1300nits तक पीक ब्राइटनेस और Schott Xensation ग्लास प्रोटेक्शन के सपोर्ट के साथ 6.38-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नए 5G फोन में  64-मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL GW3 सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 4,500mAh की बैटरी है. कंपनी ने 44W चार्जिंग के लिए सपोर्ट दिया है. 


OPPO F23 5G भी हुआ लॉन्च


चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने एक मिड रेंज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 5000 एमएएच की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SOC और 265GB का इंटरनल स्टोरज मिल रहा है. OPPO F23 5G को कंपनी ने दो कलर और सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. 


यह भी पढ़ें - आपके एरिया में सही से नहीं चल रहा आपका इंटरनेट? तो इस तरह Airtel, Jio और VI में करें पोर्ट