Nayanthara Buy Theatre: साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. वह लंबे समय से काम कर रही हैं और उनका शानदार करियर रहा है. नयनतारा ने कई हिट फिल्मों जैसे ‘नेट्रिकान’, ‘गॉडफादर’, ‘इरु मुगन’, ‘गोल्ड’, ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ दी हैं. वहीं काम के अलावा एक्ट्रेस एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  गॉडफादर एक्ट्रेस ने अब फिल्म थिएटर बिजनेस में एंट्री की है और इसके लिए उन्होंने चेन्नई में एक प्रॉपर्टी भी खरीदी है.


नयनतारा ने पति विग्नेस संग खरीदा ये थिएटर
न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा ने अपने पति विग्नेश शिवन के साथ नॉर्थ चेन्नई में अपनी प्रोडक्शन कंपनी, राउडी पिक्चर्स के तहत अगस्तया थिएटर की पुरानी बिल्डिंग खरीदी है. अगस्त्य थिएटर देवी थिएटर ग्रुप का था और 1967 से नॉर्थ चेन्नई में फंक्शनल था. इस थिएटर ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एमजीआर, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत, कमल हासन, अजित कुमार और थलपति विजय जैसे तमाम सुपरस्टार्स की फिल्मों की स्क्रीनिंग की है. हालांकि, लगभग 53 सालों तक चलते रहने के बाद साल 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण ये बंद हो गया था. इस वजह से स्क्रीन थिएटर को भारी नुकसान हुआ था.


रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा और उनके पति ने थिएटर को रेनोवेट करने और इसे टू-स्क्रीन फैसिलिटी में बदलने का फैसला किया है. दोनों स्क्रीन एक साथ एक हजार से ज्यादा लोगों को एकोमोडेट कर सकेंगी.


नयनतारा कई बिजनेस चला रही हैं
बता दें साल 2021 में नयनतारा ने अपने बिजनेस पार्टनर और दोस्त के साथ एक स्किनकेयर कंपनी भी शुरू की थी. लिप बाम बनाने वाली कंपनी भारत में लिप बाम के लगभग 100 वेरिएंट वाली पहली कंपनी होने का दावा करती है. इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने पति के साथ एक प्रोडक्शन हाउस की भी मालिक हैं और उन्होंने कुछ सफल फिल्मों का निर्माण भी किया है जैसे कूझंगल, नेट्रिकान, और काथु वाकुला रेंदु काधल. उन्होंने 2021 में फिल्मों का निर्माण शुरू किया और कथित तौर पर, कंपनी की कुल नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है.


नयनतारा वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा  आखिरी बार तमिल फिल्म ‘कनेक्ट’ में नजर आई थीं. वह जल्द एटली की हिंदी फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. ये भी पता चला है कि एक्ट्रेस ‘लेडी सुपरस्टार 75’ और ‘द टेस्ट’ में भी एक्टिंग करती दिखेंगी.


यह भी पढ़ें: Shefali Shah Birthday: दमदार अदकारी के बाद भी शेफाली शाह को फिल्मों में नहीं मिली थी खास पहचान, ऐसे OTT ने रातों-रात बदल दी थी किस्मत