Threads Traffic Declines: शुरुआत में अच्छा परफॉर्म करने के बाद मेटा के थ्रेड्स ऐप का ट्रैफिक लगातार गिर रहा है. सिमिलरवेब की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि एक महीने के भीतर ट्रैफ़िक में 79 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है. लोग अब थ्रेड्स को यूज करना पसंद नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, थ्रेड्स एंड्रॉइड ऐप पर 7 जुलाई को ट्रैफिक 49.3 मिलियन देखा गया था जो जो वर्तमान में घटकर केवल 10.3 मिलियन रह गया है. इसी तरह, अमेरिका में प्लेटफॉर्म पर बिताया जाने वाला औसत समय भी प्रतिदिन 21 मिनट से घटकर मात्र 3 मिनट प्रतिदिन रह गया है.


ट्विटर(x) में कितना समय बिता रहे लोग?


थ्रेड्स के कम्पटीटर ट्विटर ऐप की बात करें तो इसके वर्तमान में 100 मिलियन से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं जो प्रति दिन लगभग 25 मिनट का औसत समय ऐप पर बिताते हैं. 25 मिनट ये बताता है कि ऐप को लोग पसंद करते हैं और ये आने वाले समय में और बेहतर हो सकता है.


ट्रैफिक को बनाएं रखने में बुरी तरह फेल हुआ Threads 


मेटा ने थ्रेड्स ऐप को जुलाई में लॉन्च किया था. इस ऐप ने महज 5 दिन में 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया था. इतने कम समय में 100 मिलियन हासिल करने वाला ये एकलौता ऐप है. हालांकि ऐप की ग्रोथ लम्बे समय तक नहीं टिकी और महीने के खत्म होते-होते ट्रैफिक पहले 75 और अब लगभग 80% तक कम हो गया है. ट्रैफिक गिरने की मुख्य वजह ऐप का ट्विटर जैसा न होना है. साथ ही इसमें अभी कई ऐसे फीचर्स नहीं हैं जो इंटरैक्टिविटी को बड़ा सकते हैं. वैसे ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए मेटा ऐप में नए फीचर्स जोड़ रहा है लेकिन इसका भी कोई खास असर अभी तक नजर नहीं आया है.


यह भी पढ़ें: Independence Day 2023 Sale: इस सेल को भूलकर भी मत करना मिस, सिर्फ 42,000 में मिल रहा ब्रांड न्यू iPhone 14