पटना: राजधानी पटना में मंगलवार (15 अगस्त) की सुबह आप घर से निकलते हैं तो ट्रैफिक रूट जान लें नहीं तो परेशानी हो सकती है. 15 अगस्त को गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया जाना है. इसको लेकर रूट में बदलाव किए गए हैं. वैकल्पिक रास्ते भी हैं जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.


कौन-कौन से रोड रहेंगे बंद?


फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक का रास्ता बंद रहेगा. डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहन नहीं जा सकेंगे. जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट और गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में वाहनों के आने पर रोक रहेगी. एग्जीबिशन रोड से गांधी मैदान की ओर जाने पर रोक रहेगी. आम गाड़ियों को फ्रेजर रोड से डाकबंगला चौक, जेपी गोलंबर होते हुए गांधी मैदान की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे.


क्या हैं वैकल्पिक रास्ते?


गांधी मैदान में कार्यक्रम को देखते हुए कुछ रास्तों को बंद किया गया है तो वहीं वैकल्पिक रास्ते हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं. आम लोग अपनी गाड़ियों को फ्रेजर रोड से पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा से पूरब की ओर भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी फिर नाला रोड की ओर जा सकते हैं. भोल्टास मोड़ से उत्तर की और जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग, बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाइन चौराहे तक जा सकते हैं.


ऑटो और ई-रिक्शा के लिए ये रूट


पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो या ई-रिक्शा डाकबंगला चौराहा से दाहिने, डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या फिर वहां से बाएं एग्जीबिशन रोड तक ही आ सकते हैं. एग्जीबिशन रोड में बने कट से यू-टर्न लेकर ऑटो या ई-रिक्शा वापस भट्टाचार्या चौराहा, सीडीए बिल्डिंग, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन लौट जाएंगे.


पटना सिटी की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए पटना सिटी की ओर से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ, खजांची रोड तक ही आ सकते हैं. खजांची रोड से अशोक राजपथ में आकर वापस गाय घाट की ओर ऑटो व ई-रिक्शा जाएंगे. एनआईटी से चलने वाली सिटी राइड बसें गांधी चौक, मछुआटोली, दरियापुर से नाला रोड, पीरमुहानी-सीडीए गोलंबर, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगी. इसी रास्ते से बसें वापस लौटेंगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश की पार्टी का बड़ा बयान- 'PM मोदी आखिरी बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा', कर दी बड़ी मांग