Railway Station Free Wifi: भारतीय रेलवे के स्टेशन पर फ्री में वाई फाई की सुविधा मिलती है. हालांकि यह सुविधा अभी हर रेलवे स्टेशन पर मौजूद नहीं है. हां लेकिन ज्यादातर बड़े रेलवे स्टेशनों पर मौजूद है. इंटरनेट अब हमारी लाइफस्टाइल का एक हिस्सा बन गया है. बिना इंटरनेट के अधूरा सा लगता है, हमारे काफी काम ऐसे होते हैं जिनके लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है.


कई बार जब हम कहीं जाते हैं और रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे होते हैं. उस समय हमारे पास खाली समय होता है और हम अपने मोबाइल पर इंटरनेट से कई काम कर सकते हैं. सोचिए कि आपके पास टाइम है लेकिन आपके फोन में आपके मोबाइल नेटवर्क से इंटरनेट नहीं चल रहा है. तो आपका वह टाइम किसी काम का नहीं रहेगा. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे रेलवे स्टेशन पर फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.  


यह भी पढ़ें: Whatsapp: ड्रॉइंग करने से लेकर एडिटिंग तक, व्हाट्सऐप पर आने वाले हैं ये कमाल के फीचर


रेलवे स्टेशनों पर Google रेलवायर फ्री वाईफाई का उपयोग कैसे करें



  • अपने स्मार्टफोन पर वाईफाई सेटिंग खोलें

  • उपलब्ध नेटवर्क सर्च करें.

  • रेलवायर नेटवर्क सिलेक्ट करें.

  • अब अपने मोबाइल के ब्राउजर में railwire.co.in वेबपेज ओपन करें.

  • अब अपना 10 नंबर का मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

  • रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करें.

  • अब आप रेलवायर से सफलतापूर्वक जुड़ गए हैं और मुफ्त में इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Realme 9i: रीयलमी ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन, 11GB तक बढ़ जाएगी रैम जानिए और क्या हैं फीचर्स


डिजिटल इंडिया बनाने की दिशा में सरकार ने कई कदम उठाए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाईफाई प्रदान करना सरकार द्वारा उठाया गया एक ऐसा कदम है. इंटरनेट और प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी Google इंक ने रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवाएं प्रदान करने के लिए रेलवे दूरसंचार कंपनी रेलटेल के साथ भागीदारी की है.


यह भी पढ़ें: Smartphone EMI: 500 रुपये महीने से भी कम की किस्त पर मिल रहे हैं Realme Samsung समेत ये स्मार्टफोन, जानिए कहां और कैसे