Realme 9i Launched in India: रीयलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 9i लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन में 6.6-इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. स्मार्टफोन की सेल 25 जनवरी से शुरू होगी. यह फ्लिपकार्ट, रियलमी ऑनलाइन स्टोर और देश भर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा. इसे प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है.


Realme 9i 6.6-इंच के फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है.


यह भी पढ़ें: Smartphone EMI: 500 रुपये महीने से भी कम की किस्त पर मिल रहे हैं Realme Samsung समेत ये स्मार्टफोन, जानिए कहां और कैसे


यह डिवाइस 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है. फोन 11GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Instagram Secret Feature: इस तरह आसानी से बदल सकते हैं Instagram पर चैट का कलर और थीम


कैमरा


कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मोनोक्रोम लेंस दिया गया है.


सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. Realme 9i में 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. डिवाइस का वजन 190 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 164x75.7x8.4 मिमी है.


यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया नया फीचर, अभी केवल इन यूजर्स को मिलेगा इसका फायदा


कीमत


Realme 9i एक बजट कैटेगरी का फोन है जो 13,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ आता है. इसका बेस मॉडल 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है जिसमें 4GB रैम दी गई है. वहीं दूसरा मॉडल 6GB रैम के साथ आता है और इसमें 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है.