2005 में अपनी शुरुआत के बाद से, Google मैप्स कई यात्रियों के डेली लाइफ में एक बहुत ही उपयोगी टूल बन गया है। Google मैप्स ऐप ने स्पेसिफिक जगहों के साथ-साथ लोगों को भी आसानी से ढूंढना आसान बना दिया है। ऐप फ्री है और इस्तेमाल करने में आसान है। आप किसी व्यक्ति को सेलफोन के बारे में बताए बिना या उसका पता लगाए बिना Google मैप पर उसे ट्रैक भी कर सकते हैं, हालांकि Google मैप्स का इस्तेमाल करके किसी को उनकी अनुमति के बिना ट्रैक करना प्राइवेसी का उल्लंघन है और हम इसे रिकमंड नहीं करेंगे.


आप किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को सुरक्षित रहने के लिए रीयल-टाइम ट्रैक करने का प्रयास कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें व्हाट्सऐप पर अपनी लाइव लोकेशन शेयर करनी होगी. विशेष रूप से लाइव लोकेशन फीचर शेयर करना iPhone, iPad या Android फोन पर लागू होता है. पीसी पर अपने लाइव लोकेशन को शेयर करना संभव नहीं है, लेकिन आप अभी भी Google मैप्स के डेस्कटॉप वर्जन पर किसी और के स्थान को देख सकते हैं. आप किसी भी समय किसी के साथ अपना प्लेस शेयर करना बंद कर सकते हैं. iPhone, iPad और Google मैप्स पर किसी व्यक्ति को ट्रैक करने का तरीका यहां जानिए.


IPhone और iPad पर Google मैप्स लोकेशन कैसे शेयर करें



  • यदि आप अपनी लाइव लोकेशन किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहते हैं जिसके पास Google अकाउंट है, तो आपको अपने Google कॉन्टेक्ट में उनका Gmail एड्रेस जोड़ना होगा.

  • एक बार हो जाने के बाद, अपने डिवाइस पर Google मैप्स खोलें, अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें और फिर लोकेशन शेयरिंग सिलेक्ट करें.

  • इसके बाद एड पिपल सिलेक्ट करें, और वह समय अवधि चुनें जिसके लिए आप अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, और फिर एक या ज्यादा कॉन्टेक्ट पर टैप करें.

  • अब, Google मैप्स के साथ कॉन्टेक्ट शेयर करने की इजाजत दें.

  • फिर शेयर करें पर टैप करें. यदि व्यक्ति के पास Google अकाउंट नहीं है, तो आप उपरोक्त प्रक्रिया के लोगों को एड पीपल टैब की जगह लिंक शेयर कर सकते हैं.

  • आप लिंक को iMessage या किसी अन्य चैट ऐप के माध्यम से भी भेज सकते हैं.


एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐसे करें गूगल मैप्स लोकेशन शेयर



  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप्स में जाएं और अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.

  • इसके बाद लोकेशन शेयरिंग और एड पीपल पर टैप करें.

  • अब शेयरिंग टाइम सेट करें और इसके बाद कॉन्टेक्ट सिलेक्ट करें.

  • अगर दूसरे व्यक्ति के पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आपको एड पीपल की जगह लोकेशन शेयरिंग लिंक सिलेक्ट करना होगा.

  • आप लिंक को कॉपी करके मैसेज या किसी और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: iphone की बैटरी हेल्थ को कैसे रखें 100%, जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान


यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन में ये सेटिंग करने से शानदार हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड, जानिए क्या है प्रोसेस