सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया की जज विनीता सिंह शो खत्म होने के बाद भी लगातार चर्चा में हैं. शो खत्म होने के बाद विनीता को लेकर कुछ मीम्स सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुए जिनमें उनकी तुलना '3 इडिट्स' की एक्ट्रेस अमरदीप झा से की गई. अब विनीता अपने तरीके से मीमर्स को जवाब दिया है. विनीत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अमरदीप के रूप में नज़र आ रही हैं और हूबहू उनकी एक्टिंग करती दिख रही हैं. 


विनीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और लोग विनीता के इस अंदाज़ की काफी तारीफ कर रहे हैं. वैसे वीडियो में क्या है ये बताने से पहले हम ज़रा आपको याद दिला दें अमरदीप झा ने 3 इडियट्स में कौन सा किरदार निभाया था. आपको याद होगा अमरदीप ने  '3 इडियट्स' में राजू  रस्तोगी यानी शरमन जोशी की मां का किरदार निभाया था जो उन्हें महंगाई के बारे में जानकारी देती है. अमरदीप का पनीर वाला सीन आज भी काफी फेमस है.


विनीता ने  रीक्रिएट किया सीन..
वीडियो में दिख रहा है कि विनीत की कंपनी के एक एम्प्लॉय उनसे किसी चीज़ का अप्रूवल मांगने ऑफिस जाते हैं और वो ये देखकर हैरान हो जाते हैं कि विनीता एकदम अमरदीप के लुक में बैठी होती हैं और उसी अंदाज़ में जवाब देती हैं. विनीता कहती हैं ,'हां हां बेटा आओ कहां थे तुम...पैसे क्या पेड़ पर उगते हैं तुम्हें पता है भिंडी 12 रुपए किलो हो गई है और पनीर...पनीर तो सोने के दाम पर बिक रहा है. एक तो महंगाई बढ़ गई है ऊपर से तुम्हारी ऐसी-ऐसी मांगें हम खाएंगे क्या? विनीता की बातें सुनकर उनके एम्प्लॉय का सिर चकरा जाता है और वो वापस चले जाते हैं. फिर अगले ही पल विनीता एकदम ठीक हो जाती हैं. देखें वीडियो.






25 साल बाद आमने–सामने आईं दिल तो पागल है की पूजा और निशा, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर मिलीं तो यादें फिर हुईं ताज़ा