Most Selling Smartphones: हर बार की तरह इस बार भी टॉप 10 मॉस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें एक बार फिर सैमसंग और एप्पल का दबदबा देखने को मिला है. यह लिस्ट Counterpoint ने शेयर की है, जो कि क्वार्टर फर्स्ट की रिपोर्ट है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पहले नंबर पर iPhone 15 Pro Max है. यह फोन Q1 2024 में बिकने वाला स्मार्टफोन रहा. 


iPhone 15 Pro Max के अलावा लिस्ट में शामिल कई नाम भी एप्पल कंपनी के आईफोन मॉडल ही हैं. सिर्फ दो कंपनियों के फोन ही टॉप 10 में रहें, जो कि सैमसंग और एप्पल हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि टॉप 10 स्मार्टफोन में सब 5G इनेबल हैं. 


टॉप-10 में कौन से स्मार्टफोन शामिल


इस लिस्ट में पांच फोन एप्पल के हैं तो पांच फोन सैमसंग के हैं. पहला नाम एप्पल के iPhone 15 Pro Max का है जबकि दूसरा नाम आईफोन 15 है. तीसरा, चौथा फोन आईफोन 15 प्रो और आईफोन 14 है. पांचवे फोन की बात की जाए तो ये सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra है. इसके बाद छठें नंबर पर सैमसंग गैलेक्सी A54 5G है तो वहीं सातवां फोन एप्पल आईफोन 15 प्लस है. इसके अलावा आठवां नाम सैमसंग गैलेक्सी S24 है तो वहीं दसवां फोन सैमसंग गैलेक्सी A34 है. 



  • iPhone 15 Pro Max

  • iPhone 15

  • iPhone 15 Pro

  • iPhone 14

  • Samsung Galaxy S24 Ultra 

  • Samsung Galaxt A54 5G

  • iPhone 15 Plus

  • Samsung Galaxy S24 

  • Samsung Galaxy A34 


iPhone 15 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स


एप्पल के iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को साल 2023 में मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया था. फोन की 1,59,900 से शुरू होती है. फोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन को पावर देने के लिए null की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन Black Titanium, Blue Titanium, Natural Titanium और White Titanium कलर में उपलब्ध है.स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की Super Retina XDR स्क्रीन 1290x2796 रिज़ॉल्यूशन के साथ उपलब्ध है. 


फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का मेन कैमरा मिलता है जो लो लाइट में भी बेहतरीन फोटो कैप्चर करता है. यूजर्स 24mm, 28mm, 35mm फोकल लेंथ के बीच स्विच कर सकते हैं और ज़ूम को 5x से 120x तक ले जा सकते हैं. एप्पल के इस मॉडल में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी मिलता है. 


यह भी पढ़ें:-


Apple iPad Event Live: एप्पल का Let Loose Event आज, नया iPad, Pencil और बहुत कुछ होगा लॉन्च, जानें हर अपडेट