KKR Charter Flight Diverted: सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्लाइट कोलकाता पहुंची, लेकिन उतारा नहीं जा सका. इसके बाद फ्लाइट को गुवाहाटी डायवर्ट किया गया. दरअसल, इस दौरान फ्लाइट में बैठे खिलाड़ियों के चेहरे पर खौफ साफ देखा जा सकता था. लेकिन आप जानना चाहेंगे कि फ्लाइट को कोलकाता से गुवाहाटी क्यों डायवर्ट करना पड़ा. कोलकाता में खराब मौसम के कारण फ्लाइट को गुवाहाटी डायवर्ट कर दिया. हालांकि, गुवाहाटी में फ्लाइट लैंड करने में कामयाब रही. गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को तकरीबन 2 घंटे तक रोका गया.


कोलकाता में तेज आंधी और बिजली के साथ तेज बारिश....


बताते चलें कि सोमवार को कोलकाता में तेज आंधी और बिजली के साथ बारिश हुई. इस दौरान तकरीबन 1 घंटे तक कोलकाता एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही बाधित रही. साथ ही 12 चार्टेड फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. कोलकाता से फ्लाइट डायवर्ट होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्लाइट गुवाहाटी पहुंची, जहां खिलाड़ियों ने तकरीबन 2 घंटे बिताए, फिर दोबारा कोलकाता के लिए उड़ान भरने की अनुमति मिल गई. इससे पहले ईकाना स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 98 रनों के बड़े अंतर से हराया.






कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ में खेलना तकरीबन तय...


वहीं, अब कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के भी 16 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण श्रेयस अय्यर की टीम टॉप पर काबिज है. बहरहाल, इन दोनों टीमों का प्लेऑफ में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 12 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के भी बराबर 12-12 प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


SRH vs MI: गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या का बड़ा कमाल, युवराज सिंह-जहीर खान को पछाड़ मचाया बवाल