Apple iPad Event Highlights: एप्पल ने लॉन्च किए दो नए iPad, Magic Keyboard और Pencil समेत कई खास फीचर्स से लैस

Apple Let Loose Event 2024: एप्पल के लेट लूज इवेंट को भारत में आज यानी 7 मई को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया है.

एबीपी टेक डेस्क Last Updated: 07 May 2024 08:32 PM
Apple Let Loose Event Live: iPad Pro (2024) में क्या है खास?

 Apple ने iPad Pro (2024) को M4 चिप से लैस किया है. यह कंपनी के द्वारा अब तक का सबसे पॉवरफुल टैबलेट बनाया गया है. यह iPad Pro (2022) मॉडल में इस्तेमाल की गई M2 चिप की तरह ही काम करता है. इस मॉडल में ऑन-डिवाइस AI फंक्शन के लिए न्यूरल इंजन में सुधार किया गया है.

Apple Let Loose Event Live: एप्पल ने इवेंट में क्या क्या किया लॉन्च?

एप्पल ने नया आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल प्रो लॉन्च किया है. जल्द ही भारत में कीमत और उपलब्धता की घोषणा की जाएगी.

Apple Let Loose Event Live: भारत में दोनों आईपैड की कीमत का इंतजार

दोनों आईपैड इस सप्ताह के अंत में उपलब्ध कराए जाएंगे. अभी नए आईपैड मॉडल की भारत में कीमत का इंतजार किया जा रहा है.

Apple Let Loose Event Live: नए एप्पल पैंसिल की खास झलक आई सामने

एप्पल ने नए एप्पल पैंसिल को भी दिखाया है. कंपनी ने इसकी खास झलक दिखा दी है. इसमें कई स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं.





Apple Let Loose Event Live: iPad Pro में लाइव मल्टीकैम की मिलेगी सुविधा

iPad Pro में लाइव मल्टीकैम सुविधा दी गई है. यूजर्स का कहना है कि ये आईपैड में में अब तक का सबसे अच्छा फीचर है.





Apple Let Loose Event Live: नया मैजिक कीबोर्ड और नया एप्पल पेंसिल भी लॉन्च

नया मैजिक कीबोर्ड और नया एप्पल पेंसिल भी लॉन्च कर दिया गया है.कीबोर्ड में लैपटॉप की तरह फंक्शन की मिल जाएंगी.

Apple Let Loose Event Live: नया iPad Pro 4 में जानें क्या होगा खास?

नया iPad Pro 4, पुराने iPad Pro के मुकाबले 4 गुना तक फास्ट है. इसमें  Ultra Retina XDR Display मिलने वाली है. इसमें  M4 चिप M2 के मुकाबले 40 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगी.

Apple Let Loose Event Live: iPad Air के साथ हुई शुरुआत

iPad Air को दो साइज में पेश किया गया है: पहला 11 इंच, दूसरा 13 इंच. 13-इंच मॉडल में 30% अधिक स्क्रीन रियल एस्टेट है. आईपैड एयर को लैंडस्केप ओरिएंटेशन के लिए बनाया गया है, जब आप इसे लैंडस्केप मोड में पकड़ते हैं तो इसके किनारों पर स्टीरियो स्पीकर होते हैं. इसे ब्लू और पर्पल कलर में पेश किया गया है. इसमें प्रोसेसर के लिए Apple M2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

Apple Let Loose Event Live: कुक ने बताई आई पैड की खूबियां

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत करते हुए एप्पल आईपैड की खासियतों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि यह स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स और आर्किटेक्ट्स से लेकर डिजाइनरस् तक की पूरी मदद करता है. iPad लोगों के लिए एक इंस्टेंट सॉल्यूशन है.



Apple Let Loose Event Live: टिम कुक ने विज़न प्रो के साथ की शुरुआत

टिम कुक ने इवेंट शुरू होते ही बताया कि Porsche विज़न प्रो के साथ एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर रहा है.

Apple Let Loose Event Live: एप्पल ने 11 और 13 इंच का नया iPad Air किया लॉन्च

एप्पल ने 11 और 13 इंच का नया iPad Air किया लॉन्च. पहली झलक सामने आ गई है.





Apple Let Loose Event Live: एप्पल का मेगा इवेंट शुरू

एप्पल का मेगा इवेंट शुरू हो गया है. टिम कुक यूजर्स को ब्रिफ कर रहे हैं. अबसे थोड़ी देर में ही नए लॉन्चिंग प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Apple Let Loose Event Live: इवेंट की लाइव तस्वीरें आईं सामने

एप्पल इवेंट की लाइव तस्वीरें सामने आ गई हैं. कई इंटरनेट यूजर्स ने लाइव विजुअल शेयर किए हैं. अब से कुछ ही देर में इवेंट शुरू होने वाला है. 





Apple Let Loose Event Live: टिम कुक ने किया ट्वीट

आईफोन निर्माता एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इवेंट को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "बस थोड़ा सा इंतजार. इस इवेंट के लिए बहुत उत्साहित हूं. बने रहें."





Apple Let Loose Event Live: जानिए किन देशों में कितने बजे शुरू होगा इवेंट

एप्पल का मेगा इवेंट अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. कंपनी ने इसको लेकर पहले ही जानकारी दे दी थी. इसके साथ ही कंपनी ने बताया था कि ये इवेंट किन देशों में कितने बजे शुरू किया जाएगा. 





Apple Let Loose Event Live: थोड़ी देर में शुरू होगा इवेंट का लाइव प्रसारण

थोड़ी देर में एप्पल के इस ऑनलाइन इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर की जाएगी. इसके साथ ही यह इवेंट एप्पल टीवी ऐप पर देखने को मिल जाएगा.





Apple Let Loose Event Live: 1:30 घंटे बाद शुरू होगा इवेंट

एप्पल का यह खास इवेंट अब से मात्र 1:30 घंटे बाद शुरू होने वाला है. यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस इवेंट की सभी लाइव एक्टिविटीज़ की अपडेट को हिंदी में जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग को फॉलो करते रहें.

Apple Let Loose Event Live: दो साइज में हो सकते हैं आई पैड

एप्पल अपने नए आईपैड को दो साइज में लॉन्च कर सकता है. इसमें छोटा साइज 11 इंच की स्क्रीन और बड़ा आईपैड एयर 12.9 इंच के डिस्प्ले आकार में लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च से पहले आईफोन 16 सीरीज को लेकर भी कई लीक जानकारियां सामने आई हैं.

Apple Let Loose Event Live: थर्ड GEN एप्पल पेंसिल भी हो सकता है लॉन्च

एप्पल के इस इवेंट में थर्ड GEN एप्पल पेंसिल भी लॉन्च कर सकता है, जिसमें कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं. इस इवेंट में कई नए अपडेट्स के बारे में जानकारी भी मिल सकती है.

Apple Let Loose Event Live: नए आई पैड प्रो में मिलेंगे ये फीचर्स

नए आईपैड प्रो में M3 या फिर नया M4 चिपसेट मिल सकता है. इसमें रीडिजाइन रियर कैमरा बंप भी मिल सकता है. इसके साथ ही आपको MagSafe Wireless चार्जिंग भी मिलने वाली है.

Apple Let Loose Event Live: पहली बार देखने मिलेगी OLED स्क्रीन

इस इवेंट के तहत  iPad Air और iPad Pro 2024 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस साल iPad लाइनअप के लिए सबसे बड़ा अपग्रेड iPad Pro के लिए होने वाला है, जिसमें पहली बार OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी.

Apple Let Loose Event Live: iPad Pro मॉडल्स में M4 Chip आने की उम्मीद

iPad Pro मॉडल्स में M4 Chip का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा, Magic Keyboard Folio accessory को भी पेश किया जा सकता है.

Apple Let Loose Event Live: एपल पेंसिल का नया मॉडल भी हो सकता है लॉन्च

पहली बार इस इवेंट के तहत आईपैड मॉडल्स को OLED स्क्रीन के साथ उतारा जा सकता है. इसके अलावा, एपल पेंसिल का नया मॉडल भी ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है. 

Apple Let Loose Event Live: क्या क्या हो सकता है लॉन्च?

इस इवेंट में आईपैड प्रो और आईपैड एयर के नए मॉडल्स, नई एपल पेंसिल और नए मैजिक कीबोर्ड लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा, आईपैड एयर का नया 12.9 इंच वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है.

Apple Let Loose Event Live: कहां होगी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग?

इस बड़े इवेंट की इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर की जाएगी. अब हर कोई जानने के लिए बेकरार है कि इस इवेंट में कौन कौन से नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाले हैं?

Apple Event 2024 Live: एप्पल का मेगा इवेंट आज

Apple Let Loose इवेंट का आज आयोजन किया जाएगा. भारतीय समय के अनुसार ये इवेंट शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस इवेंट के दौरान नए iPad और iPad असेसरीज लॉन्च किए जाएंगे.

बैकग्राउंड

Apple iPad Event 2024 Latest Updates:  एप्पल के इवेंट का यूजर्स को काफी समय से इंतजार था, जिसके बाद फाइनली कंपनी अपने इवेंट Let Loose को ऑर्गेनाइज करने जा रही है. यह इवेंट भारत में भारत में आज यानी 7 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. कंपनी इस इवेंट में iPad सीरीज और Apple Pencil लॉन्च कर सकती है.  


कंपनी की इस आईपैड सीरीज में iPad Pro और iPad Air के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही इनकी एक्सेसरीज को भी अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं कि एप्पल के इस इवेंट में क्या खास होने वाला है और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कैसे देख सकते हैं. 


कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग? 


एप्पल के इस ऑनलाइन इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और Apple.com वेबसाइट पर आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर की जाएगी. इसके साथ ही यह इवेंट एप्पल टीवी ऐप पर भी देखने को मिल जायेगा. एप्पल ने इस इवेंट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी थी, जो कि एक कंपनी की तरफ से एक निमंत्रण के तौर पर था.


कंपनी की तरफ से शेयर की गई इस पोस्ट में एक इमेज दिख रही है, जिसमें एप्पल पेंसिल नजर आई. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि इस वर्चुअल इवेंट का फोकस iPad होने वाला है. इसके साथ ही एप्पल ने अपने इवेंट का दिन और समय की भी डिटेल्स शेयर की. एप्पल हब की तरफ से जारी इस इमेज में लिखा था कि ऑनलाइन इवेंट 7 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर आयोजित किया जायेगा, जिसकी थीम Let Loose रखी गई है. 


कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद?


कंपनी की तरफ से इस इवेंट में  iPad Air और iPad Pro 2024 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल iPad लाइनअप के लिए सबसे बड़ा अपग्रेड iPad Pro के लिए होने वाला है, जिसमें पहली बार OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी.


iPad Pro में मिल सकती हैं ये खूबियां


नए आईपैड प्रो को लेकर एक बड़ी बात यह भी बताई जा रही है कि इसमें M3 या फिर नया M4 चिपसेट मिल सकता है. इसमें रीडिजाइन रियर कैमरा बंप भी मिल सकता है. इसके साथ ही आपको MagSafe Wireless चार्जिंग भी मिलने वाली है. इसके अलावा Apple इस इवेंट में थर्ड GEN एप्पल पेंसिल भी लॉन्च कर सकता है, जिसमें कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं. 


खबर ये भी है कि इनके दो मॉडल्स में 12.9-इंच और 11-इंच का OLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसके पिछले मॉडल की तुलना में पतले होने की उम्मीद है. 12.9 इंच वाले मॉडल की मोटाई 20 फीसदी कम की जा सकती है. इसके साथ ही इसमें एक नई एप्पल पेंसिल, एल्युमिनियम बिल्ड और बड़े ट्रैकपैड के साथ एक नया डिजाइन किया गया मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया जा सकता है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.