Apple iPad Event Highlights: एप्पल ने लॉन्च किए दो नए iPad, Magic Keyboard और Pencil समेत कई खास फीचर्स से लैस

Apple Let Loose Event 2024: एप्पल के लेट लूज इवेंट को भारत में आज यानी 7 मई को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया है.

एबीपी टेक डेस्क Last Updated: 07 May 2024 08:32 PM

बैकग्राउंड

Apple iPad Event 2024 Latest Updates:  एप्पल के इवेंट का यूजर्स को काफी समय से इंतजार था, जिसके बाद फाइनली कंपनी अपने इवेंट Let Loose को ऑर्गेनाइज करने जा रही...More

Apple Let Loose Event Live: iPad Pro (2024) में क्या है खास?

 Apple ने iPad Pro (2024) को M4 चिप से लैस किया है. यह कंपनी के द्वारा अब तक का सबसे पॉवरफुल टैबलेट बनाया गया है. यह iPad Pro (2022) मॉडल में इस्तेमाल की गई M2 चिप की तरह ही काम करता है. इस मॉडल में ऑन-डिवाइस AI फंक्शन के लिए न्यूरल इंजन में सुधार किया गया है.