Google Listening Your Personal Conversations : अक्सर हमें सुनने को यह बात मिलती है कि हमारा फोन हमारी बातें सुन रहा होता है. ज्यादातर एंड्रॉइड यूजर्स के फोन में इस तरह की दिक्कत ज्यादा आती है. ऐसे में कई ऐसी चीजें होती हैं जो हम जाने-अनजाने में कह देते हैं और हमें इसके बारे में पता तक नहीं होता है. ऐसे में आपके लिए एक बात जानना जरूरी है कि जितने भी एंड्रॉइड फोन गूगल अकाउंट पर काम कर रहे होते हैं वो किसी न किसी तरीके से गूगल से जुड़े हुए ही होते हैं. 


जब आप गूगल पर अकाउंट बनाते हैं तो आप जानें-अनजाने में कई सारी परमिशन दे देते हैं जिसकी वजह से आपकी हर छोटी बड़ी जानकारी गूगल के पास पहुंच जाती है. यही वजह है कि कभी कभार आप विज्ञापन भी दिखाई देने लगते हैं.


अपने फोन में तुरंत करें ये सेटिंग


ऐसे में आपके लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि आप फोन में जाकर यह चेक करें कि आपने किन-किन चीजों को परमिशन दी हुई है. इससे क्लियर भी हो जाएगा कि आपका फोन आपकी बातें सुनता है या नहीं. इसके लिए आपको नीचे दिेए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 



  •  सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं

  • इसके बाद Google की सेटिंग्स पर टैप करें और प्रोफाइल पर जाएं

  • प्रोफाइल पर Manage Your Google Account पर टैप करें

  • इसके बाद आपको Data & Privacy सेक्शन में जाना होगा 

  • यहां आपको Web & App Activity का ऑप्शन मिलेगा

  • इस पर टैप करने के बाद अगले पेज पर जाएं

  • यहां आपको Subsettings में Include Audio and Video activity का ऑप्शन दिखेगा. 

  • इस पर अगर आपको टिक दिखाई दे तो तुरंत इसे हटा दें और गूगल के टर्म ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट कर लें


इस सेेटिंग से सब होगा आसान


फोन में ये सेटिंग करने के बाद आपके Smartphone के माइक्रोफोन का एक्सेस Google को नहीं मिलेगा. इस सेटिंग को करने के बाद गूगल आपके Smartphone के Microphone से आई किसी भी आवाज को Record नहीं कर पाएगा. इसके साथ भी कोई भी विज्ञापन ऐसा नहीं होगा, जो आपकी बातों से जुड़ा हो. इसके साथ ही आपकी बातें भी प्राइवेट रहने वाली हैं.


यह भी पढ़ें:-


Flipkart Deal 2024: 32 इंच के LED Smart TV पर मिल रही 50% तक की छूट, ₹15000 से भी कम है कीमत