UP Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने गोंडा सीट से पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में रोड शो कर जनता को संबोधित किया और श्रेया वर्मा के समर्थन में वोट करने की अपील जनता से की. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को यहां का सांसद बनाएं ऐसे सांसद को ना बनाएं जो जनता के बीच न जाते हैं. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके पास परिवार नहीं है उनको नहीं पता कि परिवार कैसे चलता है. 10 साल से केंद्र में झूठ की सरकार है और जो अभी तक चुनाव हुए हैं उसमें केंद्र की सरकार बदलने के संकेत मिल रहे हैं.


डिंपल यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमें खुशी इस बात की है कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. आप सभी के समर्थन से समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में बहुत ऐतिहासिक जीत की तरफ आगे बढ़ रही है और कहीं ना कहीं केंद्र की सरकार के जाने के पूरे संकेत भी मिल रहे हैं. अगर केंद्र की सरकार जाती है तो कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश की सरकार भी जाने वाली है. यह लड़ाई परिवर्तन की है, बदलाव की लड़ाई है. हमारे लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है. 


पीएम मोदी और सीएम योगी पर साधा निशाना
डिंपल यादव ने मौजूदा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह पर निशाना चाहते हुए कहा कि आपको कैसा सांसद चाहिए कि जो आपके बीच में रहे या ना कि वह जो अपने क्षेत्र में कभी ना आए. मुझे पूरा भरोसा है कि इस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में एक संविधान को बचाने की लड़ाई में आप सब लोग अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. गोंडा में 20 मई को वोट पड़ेगा हम समझते हैं कि बदलाव और परिवर्तन का और पड़ने जा रहा है. 


वहीं देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर डिंपल यादव निशान साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो रिश्तों को निभाना जानती है जो लोग परिवार वाले नहीं है. वह लोग नहीं जानते रिश्ते क्या होते हैं. वह नहीं समझने की परिवार की जिम्मेदारी क्या होती है. समाजवादी पार्टी को जिम्मेदारी भी निभानी आती है और रिश्ते भी निभाना आता हैं.


ये भी पढ़ें: UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के टापर्स को किया गया सम्मानित, स्टूडेंट्स को दिए कामयाबी के टिप्स