Garena Free Fire Ban: भारत सरकार ने सोमवार को 54 चाइनीज मोबाइल एप्स को बैन (54 Chinese Apps Ban) कर दिया है. बैन किए गए एप्स की लिस्ट में पॉपुलर मोबाइल गेम गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) भी शामिल है. इस मोबाइल ऐप को एप्पल प्ले स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप गरेना फ्री फायर की जगह इन 5 मोबाइल गेम्स को खेल सकते हैं, जो आपको भरपूर मजा देंगे.
1. New State Mobile (Pubg New State)मोबाइल गेम पबजी (PUBG Mobile) बनाने वाली कंपनी क्रॉफ्टन (Krafton) ने ही इस बैटल रॉयल गेम (Battle Royale Game) को भारतीय बाजार में पेश किया है. भारत में इस गेम को नवंबर 2021 में जारी किया गया और यह भी एक बढ़िया एक्शन गेम है. इसमें एक साथ 64 खिलाड़ी बंदूकों और हथियारों से आपस में मुकाबला करते हैं.
2. Call of Dutyपीसी गेम्स में काफी पॉपुलर रहा कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम की दुनिया में भी तेजी पांव पसार रहा है. गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इस गेम में एक साथ 100 खिलाड़ी खेल सकते हैं. यह मल्टीप्लेयर मोड भी ऑफर करता है
3. Battleground Mobile India (BGMI)बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पबजी मोबाइल का ही इंडियन अवतार है. खास बात है कि यह मोबाइल गेम भारत के लोकल सर्वर का और केवाईसी बेस्ड यूजर आईडेंटिफिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल करता है. इस गेम की डेवलपर भी साउथ कोरिया की Krafton ही है.
4. Pixel's Unknown Battle Groundयह पबजी मोबाइल गेम का एनिमेटेड वर्जन है. पिक्सल्स अननॉन बैटल ग्राउंड को गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं. बाकी बैटल रॉयल गेम्स की तरह इसमें भी आपको आखिरी तक मुकाबला करना है और दुश्मनों का खात्मा करना है.
5. Knives Outइस गेम में 100 ऑनलाइन प्लेयर्स एक आइलैंड पर मुकाबला करते हैं और आखिरी में सिर्फ एक खिलाड़ी बच पाएगा, वही विजेता होगा. एक मैच करीब 15 से 20 मिनट तक चलता है. इसमें स्नाइपर बैटल और 50vs50 जैसे कुछ मोड्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: फिटनेस कोच की तरह काम करेंगे ये 5 ऐप, खाने-पीने और सोने का भी रखेंगे ध्यान
यह भी पढ़ें: Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह