Up Election 2022: यूपी के गोंडा में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भगवान श्रीराम का वंशज बताया है. उन्होंने कहा कि वो ईरानी नहीं क्षत्रिय हैं. बृजभूषण ने ये बात उस वक्त कही जब वो अपने बेटे और बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों से अपने बेटे के पक्ष में वोट करने की अपील की और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा अगर प्रतीक जीते तो तो पीएम मोदी के बगल में खड़े होंगे और कोई और जीता तो वो आतंकवाद के लिए काम करेगा.

 


हिजाब विवाद पर क्या बोले बीजेपी सांसद

 

बीजेपी के लिए वोट मांगते हुए बृजभूषण हिजाब का समर्थन करने वालों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर बात करके ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है.

 

परिवारवाद पर भी साधा निशाना

 

बीजेपी सांसद ने परिवारवाद पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में पहले मोतीलाल के बेटे जवाहरलाल, जवाहरलाल के बाद इंदिरा गांधी. संजय गांधी संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी चल रहा है. यही हाल मुलायम परिवार का है यही हाल लालू परिवार का है, ठाकरे परिवार का है, यही हाल पासवान परिवार का, यही हाल सभी पार्टियों का है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का प्रत्याशी जीतकर आएगा तो पीएम मोदी के बगल में खड़ा होगा और अगर दूसरी पार्टी का जीता तो जिन्ना की विचारधारा के बगल में खड़ा होगा और आतंकवाद के लिए काम करेगा.

 

ओवैसी को बता राम का वंशज


बृजभूषण ने कहा कि ओवैसी का झगड़ा अखिलेश यादव से है क्योंकि अखिलेश मुसलमानों का वोट चाहते तो हैं. अखिलेश ने बाप को धोखा दे दिया चाचा को धोखा दे दिया. धोखा देना उनका काम है. ओवैसी और अखिलेश की लड़ाई इसलिए है कि मुस्लिम की लीडरशिप किसके हाथों होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होने ओवैसी को अपना मित्र बताते हुए कहा कि जहां तक भी जानकारी है वो पुराना छत्रिय है. वो भगवान राम का ही वंशज है. ईरान वाला नहीं है.