How to Clean Smartphone Storage: हम अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कॉलिंग के अलावा तस्वीरें खींचने, फिल्में देखने और कई ऐप्स के लिए करते हैं. समय के साथ हमारे फोन में डेटा बढ़ता चला जाता है और इसकी स्पीड धीमी होती चली जाती हैं. कई बार हमारे फोन में वार्निंग तक आने लगती है कि इसकी स्टोरेज फुल हो गई है. अगर आप भी ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं हम आपको बताएंगे कि अपने फोन की स्टोरेज कैसे चुटकियों में खाली करें. 


1. गूगल प्ले स्टोर का करें इस्तेमाल
क्या आपको पता है कि गूगल प्ले स्टोर आपके फोन की स्टोरेज क्लीन करने में बड़े काम का साबित हो सकता है. इसके लिए आपको प्ले स्टोर खोलकर अपनी प्रोफाइल पर जाना है और Manage Apps and Devices के ऑप्शन पर टैप करना है. यहां दिखाया जाएगा कि फोन में कितनी स्टोरेज बची हुई है. स्टोरेज के ऑप्शन पर टैप करते ही फोन में डाउनलोड किए हुए सारे ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी और जो ऐप सबसे ज्यादा स्टोरेज घेर रहा होगा वह सबसे ऊपर होगा. आप यहीं से किसी भी फालतू ऐप को Uninstall भी कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Whatsapp पर इस तरह शेड्यूल करें मैसेज, हर कोई रह जाएगा हैरान, नहीं छूटेगा कोई बर्थडे


2. ऐसे डिलीट करें बड़ी फाइल्स
इसके लिए आपके फोन में गूगल का Files ऐप होना जरूरी है, जिसे आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को ओपन करें और नीचे की तरफ दिए गए Clean ऑप्शन पर टैप करें. आपको ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे जो स्टोरेज क्लीन करने में हेल्प करते हैं. यहां आपको बड़ी फाइल डिलीट करने के लिए Delete Large Files का ऑप्शन दिया जाएगा. आपको जो फाइल्स काम की न लगें उन्हें यहां से डिलीट किया जा सकेगा. 


3. ऐसे मैनेज करें व्हाट्सएप स्टोरेज 
व्हाट्सएप (whatsapp) पर हम दिन भर में ढेरों मैसेज, फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. इससे हमारे फोन की स्टोरेज लगातार घिरती जा रही है. फालतू और बड़ी फाइल्स को हटाने के लिए व्हाट्सएप में एक फीचर दिया जाता है. इसके लिए आपको व्हाट्सएप ओपन करने के बाद सेटिंग्स में जाना होगा और फिर Storage and Data के ऑप्शन में जाकर Manage Storage पर टैप करना होगा. यहां आप 5 एमबी से बड़ी फाइल्स को देख या डिलीट कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Smartphone Tips: पुराना फोन पड़ गया धीमा? बदल डालिए ये सेटिंग, बढ़ जाएगी स्पीड


4. गैलरी की जगह यहां सेव करें फोटो और वीडियो
फोन की स्टोरेज बचाने का एक बेहतरीन तरीका यह भी है कि आप सभी फोटोज और वीडियोज को फोन गैलरी की जगह ऑनलाइन स्टोरेज पर सेव करके रखें. इसके लिए आप गूगल के पॉपुलर Photos ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो लगभग सभी एंड्राइड फोन में पहले से इंस्टॉल्ड मिलता है. आप अपनी सभी मीडिया फाइल्स यहां सेव कर सकते हैं और गैलरी से उन्हें हटा सकते हैं.