नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो चाइनीज मोबाइल कंपनी शाओमी के साथ पार्टनरशिप करने के लिए बातचीत कर रही है. इस पार्टनरशिप के जरिए जियो के स्टोर पर शाओमी के प्रोडेक्ट मिलने लगेंगे. इससे पहले जियो ने इसी तरह की पार्टनरशिप एपल के साथ भी की हुई है.


गैजेट नाउ की रिपोर्ट में दावा किया गया है इस पार्टनरशिप के होने पर जियो रिटेलर्स के पास शाओमी के प्रोजेक्ट मिलने लगेंगे. साथ ही शाओमी की ओर ज्यादा प्रोडक्ट को भारतीय मार्केट में लाने की कोशिश भी की जाएगी.


इस डील का मकसद ये है कि शाओमी भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के अलावा ओर भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट लाना चाहता है. शाओमी इंडिया के एक अधिकारी की ओर से बताया गया है कि उन्होंने इस बारे में रिलायंस जियो के अधिकारियों से मुलाकात की है.


शाओमी और रिलायंस जियो की ये पार्टनरशिप होने के बाद दोनों सेल के लिए एक दूसरे को बिजनेस टू बिजनेस स्मार्ट प्वाइंट उपलब्ध करवाएंगे. इन प्वाइंटस के उपलब्ध होने पर 1 मिलियन यूनिट का ऑर्डर दिया जाएगा. दोनों ही कंपनियां इस डील के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती हैं.


इसके अलावा जियो स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के लिए भी शाओमी के साथ पार्टनरशिप करना चाहता है. साथ ही जानकारी मिली है कि दोनों कंपनियां मिलकर नए स्मार्टफोन मॉडल भी पेश कर सकती हैं.