नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत वोडाफोन अपने प्रीपेड कस्टमर्स को महज 999 रुपये में 4G स्मार्टफोन उपलब्ध करवाएगी.
वोडाफोन की ओर से जानकारी दी गई है कि ने उसने फ्लिपकार्ट के ‘माई फर्स्ट 4जी स्मार्टफोन’ अभियान के लिए साझेदारी की है. वोडाफोन फ्लिपकार्ट के अभियान के तहत कम कीमत के 4G स्मार्टफोन्स पर स्पेशल कैशबैक ऑफर भी देगा.
फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इन कम कीमत वाले 4G स्मार्टफोन को खरीदने का मौका वोडाफोन के सभी नए और पुराने यूजर्स को मिलेगा. इसके साथ ही सभी यूजर्स कैशबैक ऑफर का लाभ भी उठा पाएंगे.
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कस्टमर्स को 36 महीने तक कम से कम 150 रुपये का रीचार्ज हर महीने करवाना होगा. इसके बाद 18वें महीने के अंत में मोबाइल खरीदने वाले यूजर्स को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा तथा अगले 18 महीनों के बाद 1,100 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस तरह यूजर्स को कुल 2000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.