नई दिल्लीः शाओमी 16 मई को भारत में रेडमी 4 लॉन्च करेगा. हाल ही में शाओमी इंडिया के हेड मनू जैन ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि वो इस महीने कुछ बड़ा लॉन्च करने वाले हैं. अब सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी 8 हजार रुपये की कीमत में नए रेडमी 4 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा. कंपनी ने रेडमी 4 स्मार्टफोन को पिछले साल नंवबर में चीन में लॉन्च किया था.


रेडमी 4 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


रेडमी 4 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है.इसमें 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 2 जीबी की रैम और Adreno 505 GPU के साथ आता है.


कैमरा की बात करें तो इस फोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. रेडमी 4 में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिस 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है.


4100mAh बैटरी वाला ये स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु में अपने एमआई के होम स्टोर खोला है. इस स्टोर में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स बेचेगी, जिसमें बैटरी, हेडफोन्स और फोन एक्सेसरीज शामिल होंगे. कैनेलिस के मुताबिक शाओमी भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है. भारत के बाजार में शाओमी का 14 फीसदी शेयर है.