नई दिल्लीः माइक्रोमैक्स नोकिया के कदम पर चलता नजर आ रहा है. जिस तरह नोकिया ने 3310 का नया वर्जन लॉन्च किया है ठीक उसी तरह अब माइक्रोमैक्स ने भी अपने बेहद सक्सेसफुल स्मार्टफोन कैनवास 2 का नया अपग्रेडेट वर्जन कैनवास 2 (2017) लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन को माइक्रोमैक्स ने एयरटेल के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है. माइक्रोमैक्स कैनवास 2 (2017) की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन देश के आफलआइन रिटेल दुकानों पर 17 मई से उपलब्ध होगा.
माइक्रोमैक्स कैनवास 2 (2017) एयरटेल 4G सिम कार्ड के साथ आएगा. मोबाइल ऑपरेटर माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) खरीदने वाले कस्टमर्स को एक साल के लिए मुफ्त 4G डेटा देगी इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
फीचर्स की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि कैनवस 2 (2017) में डिस्प्ल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया. इस कीमत के साथ ये पहला स्मार्टफोन है जिसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. ये साधारण ग्लास की तुलना में चारगुना मजबूत होता है.
एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर चलने वाले कैनवास 2 (2017) में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. ये स्मार्टफोन 1.3GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ आएगा. इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ा तकर 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियार कैमरा होगा जो बोके, पैरानोमा और एचडीआर मोड के साथ आएगा. वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो कैनवास 2 (2017) में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं वहीं स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3050mAh की बैटरी दी गई है. ये स्मार्टफोन शैपेंन औऱ ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.