नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 8 लाइट भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ऑनर 8 का लाइट वेरिएंट है. भारत में स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है. इस स्मार्टफोन को सबसे पहले फरवरी में फिनलैंड में लॉन्च किया गया था.

ऑनर 8 लाइट में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. अगर बात स्मार्टफोन की पिक्सल डेनसिटी की जाए तो स्मार्टफोन 424 पीपीआई के साथ आता है. व्यूविंग एंगल को शॉर्प बनाने के लिए स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है.

यह स्मार्टफोन कंपनी के खुद Kirin 655 ऑक्टा-कोर 2.1गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर Mali-T830MP2 जीपीयू सपोर्ट के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

स्मार्टफोन के कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में बेहतर सेल्फी अनुभव देने के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा 77 डिग्री वाइड एंगल लैंस के साथ दिया गया है.

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 2.0 क्विक चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज किया जा सकता है. स्मार्टफोन का वज़न 147 ग्राम है जबकि इसकी मोटाई 7.6 एमएम है. स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलेगा.

आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 12 मई से देशभर के ऑफलाइन स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. अभी के लिए स्मार्टफोन सिर्फ ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है जबकि इस महीने के अंत तक स्मार्टफोन का ब्लू कलर भी मार्केट में उपलब्ध होगा.