नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर कंपनी शाओमी ने दावा किया है कि उसने एमआई होम की शुरुआत के दिन महज 12 घंटे में 5 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट्स सेल किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 मई को शाओमी ने बेंगलुरु अपने पहले ऑफलाइन स्टोर की शुरुआत की थी.


कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है 20 मई को 10 हजार से ज्यादा लोग एमआई होम में पहुंचे. शाओमी का कहना है कि उस दिन रेडमी 4, रेडमी 4A और रेडमी नोट 4 की बिक्री सबसे ज्यादा हुई. रेडमी 4 स्मार्टफोन 20 मई को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था.


इन सभी बातों की जानकारी शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर दी है. मनु ने कई ट्वीट करते हुए लिखा है, ''एमआई होम ने भारत में ऑफलाइन स्मार्टफोन बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लॉन्च-डे के दिन 12 घंटे के अंदर 5 करोड़ रुपए की सेल की.''


 






मनु ने आगे लिखा है, 1 साल में हमने शानदार परफार्मेंस किया है और अब ऑफलाइन स्टोर की शुरुआत भी बढ़िया हुई है. कुछ स्टोर पर साल में इतनी कमाई होती है जितनी हमारे यहां एक दिन में हुई.

 



मनु ने दावा किया है, 10 राज्यों के 10 हजार से ज्यादा एमआई फैंस 20 मई को शाओमी के एमआई होम पहुंचे.


 





आपको बता दें कि अब तक शाओमी भारत में अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए ही बेचती आई है. शाओमी ने हाल ही में घोषणा की थी वो 2019 तक देशभर में करीब 100 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर खोलने की बात कही थी.