नई दिल्ली: मोबाइल मेकर कंपनी मोटोरोला के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो Z2 फोर्स की तस्वीर सामने आ गई है. इस तस्वीर में मोटो Z2 फोर्स का डिजाइन मोटो Z2 सीरीज के पहले लॉन्च किए गए स्मार्टफोन्स के जैसा ही दिखाई दे रहा है. तस्वीर को देखकर मालूम चलता है कि इस स्मार्टफोन में भी मोटो मोड्स सपोर्ट मिलेगा.
Android Authority नाम की टेक वेबसाइट ने मोटो Z2 फोर्स की पहली तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में मोटो Z2 फोर्स में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो कि मोटो मोड्स सपोर्ट के साथ आएगा.
इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर सामने आई जानकारियों के मुताबिक स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 534 पीपीआई होगी. मोटो X फोर्स की तरह इस स्मार्टफोन में भी शटरप्रूफ ग्लास दिया जा सकता है.
स्मार्टफोन में अब तक के सबसे दमदार क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी जा सकती है. स्मार्टफोन में यूएसबी सी टाइप के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने का दावा भी किया जा रहा है. Z2 फोर्स की बैटरी को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, जबकि सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा.