Xech Tellivibe Max Bluetooth Speaker: रोड ट्रिप्स या पहाड़ों में कैम्पिंग के दौरान हमें कभी-कभी टीवी की कमी खलती है. अपनी गाड़ी में किसी लम्बे सफर के बाद या दिन भर पहाड़ों में चलने के बाद अगर अपना पसंदीदा शो देखने को मिल जाए, तो बात ही कुछ और होती है. हालांकि, हर जगह अपने साथ टीवी लेकर चलना तो संभव नहीं लगता. ऐसे में दूसरा ऑप्शन होता है मोबाइल.


आप कहीं बाहर हैं और नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आपके फेवरेट शो का नया एपिसोड आ गया हो, तो मोबाइल पर देखना बिल्कुल आसान है, लेकिन आवाज का क्या करेंगे. खुली जगह पर फोन के स्पीकर का कुछ खास आउटपुट नहीं मिलता है. इन सभी मुश्किलों के हल के रूप में एक ऐसा डिवाइस अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध है, जो आपको अपने फीचर ओर क्वालिटी से चौंका देगा. साथ ही ये आपकी पॉकेट पर भी काफी हल्का रखने वाला है. 


इस स्पीकर में क्या है खास 


ये डिवाइस Xech Tellivibe Max एक ब्लूटूथ स्पीकर है. इसका सबसे बेस्ट फिचर फोन होल्डिंग है, जिसे बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. ये रेडीयो जैसा दिखता है ओर बिल्कुल मिनी टीवी जैसा फील देता है. अमेजन पर इसकी कीमत मात्र 899 रुपये है. इसके अलावा इसका दूसरा मॉडल भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत एक हजार रुपये है. मिनी टीवी और रेडियो जैसे दिखने वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर में 5w का साउंड आउटपुट मिलेगा. इसे मल्टी पोर्ट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें 6.5 इंच स्क्रीन वाले मोबाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में अब आप मिनी टीवी कहीं भी अपने साथ लेकर चल सकते हैं, क्योंकि इसे फोन की तरह आसानी से चार्ज भी किया जा सकता है. ध्यान दें कि कुछ फोन्स को इस डिवाइस के साथ फिट करने के लिए उनके कवर उतारने की जरूरत पड़ सकती है. 


यह भी पढ़ें-


Bar Code और QR Code में अंतर समझिए, ऑनलाइन पेमेंट में आएगा काम


Whatsapp: जल्द ही मिलेगा यह कमाल का फीचर, स्टेट्स पर लगा सकेंगे वॉयस नोट