Voice Note on Whatsapp Status: व्हाट्सएप (Whatsapp)  समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. इसी कड़ी में व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जिसके बारे में जानकर यूजर्स खुश हो जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर में यूजर्स अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अब फोटो व वीडियो के साथ-साथ ऑडियो नोट भी शेयर कर सकेंगे. 


ऐसे काम करेगा Whatsapp का नया फीचर 


नए अपडेट के बाद यूजर्स जब भी कोई व्हाट्सएप स्टेट्स लगाएंगे, तो उस पर यूजर्स फोटोज और वीडियोज के अलावा वायस नोट्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट के जरिये इसकी डिटेल में जानकारी दी है. साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करेगा. अपडेट के बाद स्टेट्स टैब में नीचे के तरफ एक ऑप्शन होगा, जिससे यूजर स्टेट्स अपडेट पर ऑडियो नोट का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिसे भी यूजर अपना स्टेट्स सुनाना चाहेंगे, वो उनका ऑडियो स्टेट्स सुन सकेगा. ये ऑडियो स्टेट्स भी वॉट्सअप के एंड टू एंड इन्क्रिप्शन की तरह ही रहेगा. आपको बता दें कि इस फीचर पर अभी काम चल रहा है. इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है कि ये कब तक और किन डिवाइसेस में जारी किया जाएगा.


Whatsapp ला रहा एक और नया फीचर


व्हाट्सएप एक नए कंपेनियन मोड फीचर पर भी काम कर रहा है, जो मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के जैसा ही है, लेकिन अधिक सुविधाजनक है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को एक साथ दो स्मार्टफोन्स पर एक व्हाट्सएप अकाउंट रखने की सुविधा मिलेगी. हालांकि, अभी यूजर्स को दो स्मार्टफोन्स से एक व्हाट्सएप अकाउंट चलाने की परमिशन नहीं है.


यह भी पढ़ें-


Infinix: कंपनी ने लॉन्च किया 8,999 रुपये में 32 इंच का Y1 Smart TV, कमाल के हैं फीचर्स


Gaming: फोन पर गेमिंग का मजा लेना है तो इंस्टॉल करें ये ऐप्स