नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन अपने नए डेटा प्लान के जरिए कंपनियों के बीच चल रही डेटा वार को एक बार फिर तेज करने जा रहा है. वोडाफोन, एयरटेल और जियो से टक्कर लेने के लिए जल्द ही अपने यूजर्स को नए डेटा प्लान्स का तोहफा देने वाला है. वोडाफोन की ओर से 799 और 549 रुपये के नए प्लान पेश किए जा सकते हैं.


799 रुपये का डेटा प्लान


टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन 799 रुपये के प्लान में यूजर्स को हर दिन 4.5GB डेटा इस्तेमाल करने देगा. इसका मतलब ये हुआ कि 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस रीचार्ज प्लान में वोडाफोन इस्तेमाल करने वालों को कुल 126GB डेटा मिलेगा. वोडाफोन इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग का फायदा भी अपने यूजर्स को देगा. इसके साथ ही इस प्लान में हर दिन 100 मैसेज फ्री मिलेंगे.


Idea का धमाकेदार ऑफर, नया 4G स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा 2000 रुपये का कैशबैक


वोडाफोन का यह प्लान रिलायंस जियो के 799 रुपये के प्लान को चुनौती देगा. जियो के 799 रुपये के रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 5GB डेटा मिलता है.


549 रुपये का डेटा प्लान


549 रुपये के डेटा प्लान में यूजर्स को हर दिन 3.5GB डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन होगी. इसके साथ ही इस प्लान में भी अनलिमिटिड कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज भेजने का ऑफर मिलेगा.


BSNL ने उतारा 99 रुपये का नया टैरिफ प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल


वोडाफोन का यह प्लान जियो के 509 रुपये के डेटा प्लान को चुनौती पेश करेगा. 509 रुपये में जियो 28 दिन की वैलेडिटी के साथ यूजर्स को हर दिन 4GB डेटा इस्तेमाल करने का ऑफर देता है.