नई दिल्ली: साल 2018 के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) की शुरुआत 26 फरवरी से बार्सिलोना में होने जा रही है. मोबाइल की दुनिया का ये साल का सबसे बड़ा इवेंट 1 मार्च तक चलेगा. इन 4 दिनों के दौरान सभी नामी कंपनियां साल के अपने सबसे बेहतर स्मार्टफोन्स को तो लॉन्च करेंगी, साथ ही यह भी तय होगा कि इस साल टेकनॉलजी की दुनिया में क्या नया होने वाला है.
बीते दो साल से ही टेकनॉलजी की दुनिया में 4G तकनीक का दबदबा रहा है. लेकिन उम्मीद की जा रही है मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान 4G की नेक्स्ट जेनरेशन 5G से पर्दा उठाया जा सकता है. अगर यह तकनीक मोबाइल की दुनिया में आ जाती है तो डेटा की स्पीड में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा.
MWC 2018 में ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, यहां जानें इस Tech Show की पूरी जानकारी
टेक वेबसाइट बीजीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में हिस्सा ले रही कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने के साथ मोबाइल और कम्युनिकेशन की दुनिया का फ्यूचर तय करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स में इस इवेंट के बाद मोबाइल सेक्टर में करीब 13,000 नई नौकरियां भी आने की उम्मीद है.
इन सबके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन S9 और S9 प्लस को लॉन्च करने वाली है. सोनी, आसुस, नोकिया और लेनोवो भी MWC में अपने नये स्मार्टफोन पेश करने वाली हैं.
MWC2018: फ्लिपकार्ट पर आया Galaxy S9 और S9+ का टीजर, जल्द हो सकता है भारत में भी लॉन्च