कोरोनाकाल में मोबाइल खरीदना आसान नहीं है. लॉकडाउन की वजह से बजट बिगड़ा हुआ है लेकिन आपके लिए खुशखबरी ये है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V20 2021 के दाम घटा दिए हैं. फोन 2,000 रुपये सस्ता हो गया है. ये फोन 24,990 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया था. अब दाम घटने के बाद इस फोन की कीमत 22,990 रुपये हो गई है. वीवो इंडिया की वेबसाइट पर ये फोन कम कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या खास है. 


ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Vivo V20 फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है. फोन में फनटच ओएस11 विद एंड्रॉयड 11 दिया गया है. फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. फोन दो वेरिएंट 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च किया गया है. इसे एक TB तक बढ़ाया जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


कैमरा
Vivo V20 के कैमरे की बात करें तो इस फोन का कैमरा बेहद शानदार है. फोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो सेगमेंट फर्स्ट आई-ऑटो फोकस ऐल्गोरिद्म के साथ आता है. इसमें स्टैंडर्ड 32 मेगापिक्सल कैमरे से 37.5 प्रतिशत ज्यादा पिक्सल मिलेंगे. फ्रंट कैमरे में आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, स्लो-मोशन सेल्फी वीडियो, 4k सेल्फी वीडियो और ऑरा स्क्रीन लाइट के साथ सुपर नाइट सेल्फी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन डुअल व्यू वीडियो फीचर से लैस है, जिससे एक ही समय पर फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से रिकॉर्डिंग की जा सकेगी.


Realme 7 pro से है मुकाबला
Vivo V20 SE का मुकाबला Realme 7 pro से है. रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है. Realme 7 Pro के 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 19,999 रुपये तय किए गए हैं.


ये भी पढ़ें


कम कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार Smartphone, जानिए फीचर्स


नया फोन लेना है लेकिन 15000 से ज्यादा नहीं है बजट तो इन लेटेस्ट ऑप्शंस पर डालें एक नजर