इस कोरोनाकाल में जहां हर तरफ से बुरी खबर मिल रही हैं वहीं इसके बीच आज यानी 9 मई 2021 को मदर्स डे मनाया जा रहा है. Mother's Day के इस बेहद खास मौक पर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp नए स्टीकर पैक लेकर आया है. Mama Love टाइटल वाले इस पैक को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खास स्टीकर पैक में 11 स्टीकर दिए गए हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको स्टीकर्स डाउनलोड करना नहीं आते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. 


ऐसे डाउनलोड करें स्टीकर्स


स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले WhatsApp में किसी भी चैट विंडो को ओपन करें.
इसके बाद टाइपिंग में दिए गए स्माइली आइकन पर क्लिक कीजिए.
इतना करने के बाद आपको यहां पर स्टिकर पैक मिलेंगे.
अब स्टीकर आइकन पर टैप करके आपको प्लस के आइकन पर टैप करना
प्लस के आइकन पर क्लिक करके स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको Get more stickers का ऑप्शन पर टैप करना होगा.
जैसे ही यहां टैप करेंगे आपको Google Play Store पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
अब यहां आप WhatsApp stickers for mothers Day सर्च कर इन्हें डाउनलोड कर लें.
इसे ओपन करने पर आपको add to WhatsApp का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद WhatsApp Mothers Day स्टीकर्स आपको अकाउंट में डाउनलोड हो जाएंगे. 


ये भी पढ़ें


WhatsApp यूजर्स को मिली गुड न्यूज! अब 15 मई के बाद भी डिलीट नहीं होगा आपका अकाउंट


WhatsApp का बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं ये तीन ऐप, मिल रहे कई यूनिक फीचर्स