कोरोना काल में अगर आपको नया फोन लेना है और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो हाल ही में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने कई लेटेस्ट मोबाइल फोन भारत में लॉन्च किए हैं. इनमें से कई फोन 5G टेक्नोलॉजी से लैस हैं. कम कीमत में आपको दमदार प्रोसेसर के अलावा दमदार बैटरी और शानदार कैमरा फीचर्स मिल रहे हैं. ओप्पो से लेकर वीवो और शाओमी से लेकर सैमसंग के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर आइए डालते हैं एक नजर.


Realme 8
Realme 8 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन  डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. ये फोन 4 GB+ 128 GB और 8G+ 256GB दो वेरिएंट में अवेलेबल है. फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 8 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है.


Oppo A53s 5G
Oppo A53s 5G में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है. ओप्पो का ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कैमरे की बात करें तो Oppo A53s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रट कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है.


Redmi Note 10
Redmi Note 10 में 6.43 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.Redmi Note 10 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन के के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है.


Samsung Galaxy F12
Samsung Galaxy F12 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. Samsung Galaxy F12 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. Galaxy F12 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 11,999 रुपये तय की गई है.


Oppo A15s
Oppo A15s में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दी गई है. जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल का है. फोन एंड्राइड 10 ओएस पर बेस्ड है, जो MediTek Helio P35 प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,230mAh की बैटरी मिलेगी. आप माइक्रोएसडी कार्ड से इसका स्टोरेज और बढ़ा सकते हैं. इस फोन में स्कावयर शेप में एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत 12,490 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Oppo K9 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 35 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, कीमत 22 हजार से भी कम


Vivo से लेकर Xiaomi को चुनौती देता है नया itel Vision 2 स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी है कीमत