नई दिल्लीः नए भारतीय स्टार्टअप वीवा ने देश में अपना पहला फोन वीवा V1 लॉन्च किया है. ये फोन दुनिया के सबसे सस्ते फोन में से है. जिसकी कीमत 349 रुपये है. इस हैंडसेट की भारत में ऑनलाइन स्टोर शॉपक्लूज पर बिक्री की जाएगी. ये फोन काफी कुछ हाल ही में लॉन्च हुए Detel D1 जैसा दिखता.
वीवा V1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 1.44 इंच की स्क्रीन दी गई है जो मोनोक्रोम डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिस्प्ले के नीचे नेविगेशन की-पैड दिया गया है. इसके अलावा डिवाइस में T9 कीबोर्ड दिया गया है.
इसके साथ ही वीवा V1 एफएम रेडियो, स्नेक गेम के साथ आता है, ये सिंगल सिम सपोर्टिव फोन है. इसमें फोनबुक और मैसेज स्टोरेज जैसे बेसिक फीचर दिए गए हैं. फोन में ऊपर की ओर एलईडी टॉर्च लाइट दी गई है. 650mAh की बैटरी के साथ ये फोन कुछ दिन तक स्टैंडबाई बैटरी लाइफ दे सकता है.
मेड इन इंडिया ये फोन शॉपक्लूज से खरीदा जा सकता है. इस ई-कॉमर्स बेसाइट पर वोडाफोन m-pesa से खरीद करने पर 5 फीसदी कैशबैक दिा जाएगा. ये दो कलर वेरिएंट सिंगल ब्लैग और ऑरेंज में उपलब्ध होगा. वीवा V1 सिंगल सिम 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।