लंदन: अगर आपने भी बिट्क्वॉइन या कोई क्रिप्टोकरेंसी खरीदी है तो आपके लिए परेशानी की खबर है, डिजिटल वॉलेट प्रोवाइडर ब्लैकवॉलेट में सेंध लगाकर हैकरों ने चार लाख डॉलर कीमत के 'स्टीलर' क्रिप्टोकरेंसी की चोरी कर ली है. सीएनएन के मुताबिक, एक अनजान हैकर ग्रुप ने ब्लैकवॉलेट के सर्वर को हाइजैक कर उसमें रखी गई वर्चुअल करेंसी को चुरा लिया.


सीएनएन की मंगलवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, " एक बयान में, ओपेन सोर्स ऑनलाइन स्टीलर वॉलेट ब्लैकवॉलेट ने कहा है कि उसके सर्वर को हैक कर लिया गया है."


रिपोर्ट में कहा गया है, "रैडिट पर 'ऑर्बिट84' ने यह साझा किया कि एक हैकर ने उसके होस्टिंग प्रोवाइडर के खाते को हैक कर लिया और उसका डीएनएस सेटिंग्स बदलकर उसमें अपने होस्टेड वर्जन को स्टेबलिश कर लिया. हैकर्स के वॉलेट में, जिसका एक लिंक भी साझा किया गया था, करीब चार लाख डॉलर मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी स्टीलर दिख रही थी."


टेक न्यूज वेबसाइट ब्लीपिंग कंप्यूटर के मुताबिक, ब्लैकवॉलेट ने फोरम्स के माध्यम से यूजर्स को चेतावनी देने की कोशिश की. हालांकि कई यूजर्स उसके खाते में लॉग इन करते रहे और अपना धन खोते रहे.


कहा गया है कि हैकरों ने उड़ाई गई रकम को बिट्टेक्स में भेज दिया, जो एक वर्चुअल करेंसी एक्सचेंज है, जहां इसे किसी अन्य डिजिटल करेंसी में तब्दील कर दिया गया, ताकि उन्हें पकड़ा ना जा सके.