Amazon Great Indian Festival Sale में लगभग हर तरह के प्रोडक्ट पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. लेकिन अगर आप इस दिवाली से पहले नया स्मार्टफोन सस्ते दाम में खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट टाइम है. इस सेल में लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर 12 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. इन स्मार्टफोन्स में कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक शानदार फीचर्स दिए गए हैं. किस फोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है आइए लिस्ट पर डालते हैं एक नजर. 


Redmi Note 10S
Redmi Note 10S स्मार्टफोन की रियल प्राइस तो 16,999 रुपये है लेकिन अमेजन ग्रेट इंडियल सेल में ये फोन सिर्फ 12,999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है. फोन Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. इस फोन में octa-core MediaTek Helio G95 चिपसेट दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.


Redmi Note 10 Pro Max
Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन की वैसे तो असली कीमत 22,999 रुपये है लेकिन अगर आप इस सेल में फोन को खरीदते हैं तो आपको इसके लिए सिर्फ 18,999 रुपये चुकाने होंगे. इस फोन में 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है.


iQOO Z3 5G
iQOO Z3 5G की कीमत 29,999 रुपये है लेकिन अमेजन की इस सेल में ये फोन महज 17, 990 रुपये में मिल रहा है. स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. वहीं 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें  4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.


Mi 10i
Mi 10i की कीमत 24,999 रुपये है लेकिन सेल में ये स्मार्टफोन आपको 21,999 रुपये में मिल रहा है. इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. Mi 10i में  क्वाड रियर कैमरे सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4820mAh की बैटरी दी गई है.


ये भी पढ़ें


Flipkart Big Billion Days सेल में Apple की बल्ले-बल्ले, iPhone 12 सीरीज की हुई बंपर बिक्री


Amazon Great Indian Festival Sale: कंप्यूटर और लैपटॉप की एक्सेसरीज पर आ गयी मेगा सेल, एमेजॉन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट